बिहार

bihar

Purnea News: प्रेम जाल में फंसाकर दो साल तक करता रहा यौन शोषण, प्यार में धोखे से टूट चुकी लड़की ने दी जान

By

Published : May 13, 2023, 1:16 PM IST

लड़के ने लड़की को दो साल तक अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं उसने नकली निकाहनामा भी तैयार करवा लिया. इसी बीच एक दिन पता चला कि लड़का दूसरी शादी करने जा रहा है. यह सदमा युवती बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपनी जान दे दी.

Purnea News
Purnea News

पूर्णिया: जिले के के नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने खुदकुशी कर ली है. परिजनों का कहना है कि गांव का ही एक युवक पिछले 2 साल से प्रेम के जाल में फंसाकर उसका योन शोषण कर रहा था. लड़के ने लड़की को झांसा देने के लिए निकाह के फर्जी कागजात बनवाए थे. दो साल बाद जब युवती को पता चला कि लड़के की कहीं और शादी होने वाली है तो यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपनी जान दे दी.

पढ़ें-वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण

प्यार में धोखा मिलने के बाद लड़की ने दी जान:घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पिता बताते हैं कि गांव का ही एक युवक बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर पिछले 2 साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. आरोपी युवक ने कोर्ट का एक फर्जी कोर्ट मैरिज का कागज बनाकर लड़की को अपने झांसे में लिा और यौन शोषण करता रहा. इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजन को मिली तो गांव में पंचायत कर लड़के वाले को लड़की अपने घर ले जाने की बात कही गई. लेकिन उनलोगों ने लड़की को अपने घर ले जाने से साफ इनकार कर दिया.

"लड़के वालों ने अपने बेटे की शादी कहीं और तय कर दी. इसकी जानकारी लड़की को मिली तो उसने लड़के से बात करने की कोशिश की, लेकिन लड़के ने बात करने से साफ इंकार कर दिया. हमने लड़के को कहा था कि अगर तुमने शादी कर ली है तो लड़की को घर ले जाओ. कई बार इसको लेकर पंचायत भी हुई थी. लेकिन शुक्रवार को लड़का पांच छह लोगों के साथ मेरे घर में घुस आया और लड़की के साथ मारपीट की. इसके बाद बेटी ने खुदकुशी कर ली."-मृतक युवती के पिता

लड़का और उसका परिवार फरार: मृतका के परिवार वालों ने स्थानीय थाने में घटना की जानकारी देते हुए एक मामला दर्ज करवाया है. बेटी की मौत का कारण लड़के और उसके परिवार पर लगाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतका के परिजन के लिखित बयान के बाद पुलिस आरोपी लड़के और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सभी लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मृतका की छोटी बहन ने बताया कि उसकी बहन प्रेम प्रसंग की बात उसे बराबर किया करती थी.

"मेरी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसको एक लड़के से प्यार था. लड़का शादी के लिए तैयार था लेकिन उसक घरवाले तैयार नहीं थे. फिर लड़के ने कोर्ट मैरिज का नकली कागज बहन को पकड़ाकर कहा कि हमारी शादी हो गई है. बाद में पता चला कि वो कहीं और शादी करने जा रहा था."-मृतक युवती की छोटी बहन

"हमें सूचना मिली थी कि एक लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. थाने से पुलिस गई थी. प्रेम प्रसंग में लड़की ने आत्महत्या कर ली है."-परमानंद सिंह, सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details