बिहार

bihar

अररिया बैंक लूटकांड के बाद पूर्णिया पुलिस अलर्ट, बैंकों के आस-पास बरती जा रही खास चौकसी

By

Published : May 28, 2022, 8:03 PM IST

अररिया बैंक से शुक्रवार को 1 करोड़ की लूट के बाद उसके आस-पास के जिलों की पुलिस अलर्ट हो गयी है. पूर्णिया में सभी थाना अध्यक्षों और पुलिस कर्मियों की बैठक की गयी और खास चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं. बैंकों के आस-पास विशेष गश्ती का निर्देश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Purnea police in alert mode after araria bank robbery
Purnea police in alert mode after araria bank robbery

पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया के पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की. यह बैठक अररिया बैंक लूटकांड (Araria Bank Robbery) के बाद सतर्कता को देखते हुए की गई थी. दरअसल शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े अररिया जिला में बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पूर्णिया पुलिस कप्तान ने यह बैठक बुलायी और पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें- अररिया बैंक लूट कांड : नगर थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव हुए सस्पेंड

थानाध्यक्षों को विशेष टास्क:पूर्णिया के पड़ोसी जिले अररिया में बैंक ऑफ इंडिया में बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पूर्णिया पुलिस कप्तान ने बैंक की सुरक्षा को लेकर एक बार सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर थानाध्यक्षों को विशेष टास्क दिया है. बैंकों के आसपास विशेष गश्ती के साथ-साथ नियमित रूप से बैंक परिसरों में उचित जांच का निर्देश दिया है.

संदिग्धों से थाने में पूछताछ:पुलिस कप्तान का कहना है कि संदिग्ध चेहरों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. बैंक के अगल-बगल वैसे लोगों पर नजर रखी जाएगी जिनकी गतिविधि पर पुलिस को शक होगा. पुलिस पूछताछ के लिए उसे स्थानीय थाने ले जाकर पूछताछ कर सकती है. अररिया के बैंक ऑफ इंडिया में बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद सभी अगल-बगल के जिलों के पुलिसकर्मियों की नींद हराम हो गयी है. अब देखना यह है कि अपराधी पुलिस के गिरफ्त में कब आते हैं और अपराधियों द्वारा अन्य जिलों में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं की जा रही है.

एक करोड़ की हुई थी लूट :बैंक ऑफ इंडिया में लूट (Robbery at Bank of India in Araria) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां दिनदहाड़े बैंक से 38 लाख रुपये कैश और 63 लाख रुपये के गोल्ड की लूट कर ली गई थी. बताया जाता है कि बदमाशों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.

बैंक खुलते ही अंदर घुसे थे लुटेरे :बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और बैंक के स्टाफ सहित ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद हथियार दिखाकर सबको डराया कि वो गोली मार देंगे. लुटेरों ने बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर बाहर से शटर बंद कर दिया. उसके बाद उन्होंने बैंक का वाल्ट खुलवा कर बैंक में रखे गोल्ड और नगदी की लूट की और फरार हो गए. वहीं लूटकांड में नगर थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव सस्पेंड (Kumar Abhinav Suspended) हो गए हैं. उनकी जगह शिवचरण साह को लाया गया है.

ये भी पढ़ें - बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 की मौत, 3 बदमाश घायल


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details