बिहार

bihar

पूर्णिया में दिनदहाड़े किराना व्यवसाई से लाखों की लूट, 2 बाइक सवार 4 लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम

By

Published : Jan 12, 2022, 10:37 PM IST

किराना व्यवसाई से लाखों की लूट
किराना व्यवसाई से लाखों की लूट ()

पूर्णिया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Purnea) हैं. शहर में कहीं भी, कभी भी किसी के साथ भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से अपराधी नहीं चूक रहे हैं. ताज घटना में अपराधियों ने एक व्यवसाई से लाखों रुपये लूट लिए.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में व्यवसाई से लूट (Looted from Businessman in Purnea) की घटना सामने आई है. डीएम और एसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर ये घटना घटी है. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?

मिली जानकारी के अनुसार,विश्वसरैया चौक के पास अपराधी एक बाइक सवार युवक से हथियार का भय दिखाकर एक लाख दो हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया. जानकारी के मुताबिक शहर के श्रीनगर हाता बच्चा जेल रोड निवासी पीड़ित युवक, रामविलास साह का पुत्र चिंटू कुमार है.

पूर्णिया में अपराधियों के हौसले बुलंद

पीड़ित ने बताया कि वो घर में ही किराना दुकान चलाते हैं. मंगलवार को उसने बंधन बैंक से दो लाख रुपये लोन के रुपये निकाला था. जिसमें, एक लाख 52 हजार रुपये आईडीबीआई बैंक में जमा करने के लिए बाइक से अकेले ही जा रहे थे. एक लाख दो हजार नकद पैंट के जेब में और बाकी के 50 हजार रुपये जैकेट के जेब में रखा था.

'वह जैसे ही विश्वेसरैया चौक के पास पहुंचा. तभी, पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने बाइक रोकने के लिए इशारा किया. उसने बाइक रोक दिया. जैसे ही बाइक रोका. दो युवक सामने आ गए और एक ने पेट में पिस्टल सटाकर रुपये निकालने के लिए कहा. और, यह भी कहा कि यदि हल्ला किया तो गोली मार देंगे. उसने पैंट के जेब में रखे सभी एक लाख दो हजार रुपये निकाल कर दे दिया.'- चिंटू कुमार, पीड़ित व्यवसाई

पीड़ित ने बताया कि दो बाइक सवार चार युवक लूट के बाद पंचमुखी मंदिर की तरफ भाग गए. चिंटू ने शोर मचाया लेकिन, तब तक सभी अपराधी वहां से भाग चुके थे. उसने घटना की सूचना केहाट थाना को दिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर आसपास के दुकानदार व लोगों से पूछताछ करने लगी.

अपराधियों ने जिस जगह घटना का अंजाम दिया है. वो काफी संवेदनशील इलाका है. वहां, कार्यपालक अभियंता, सिविल सर्जन, डीएम और एसपी का आवासीय क्षेत्र है. वीवीआईपी और रिहायशी इलाके में लूट की घटना ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा, तेजस्वी संग किया डिनर, देखें तस्वीरें..

ये भी पढ़ें-लालू ने शुरू की 2024 की तैयारी, तेजस्वी-केसीआर की मुलाकात के जरिए क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details