बिहार

bihar

पूर्णिया में जमीन को लेकर गोलीबारी... 5 महिलाएं घायल, JDU विधायक के पति और समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप

By

Published : Sep 6, 2021, 10:48 PM IST

जदयू विधायक

पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र में जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके समर्थकों पर खेत में घास काट रही महिलाओं के साथ मारपीट करने और गोली चलाने का आरोप लगा है. इस गोली कांड में 5 महिलाएं घायल हुई हैं. जिनका पूर्णिया के सदर अस्पताल में इलाज जारी है.

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में घास काट रहा महिलाओं पर जदयू विधायक बीमा भारती( JDU MLA Bima Bharti ) के पति अवधेश मंडल और उनके समर्थकों ने गोली चला दी (Shot Fired). जिससे 5 महिलाएं घायल (5 Women Injured) हो गयीं. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस को आते देख सभी वहां से भाग निकले.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या

घटना की जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि सवा चार बीघा जमीन पर रुपौली जदयू विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल का वर्षों से निगाह है. जिस जमीन पर गोली चली है, उसके जमींदार से वह अपने नाम करने की बात कह रहे थे. लेकिन जमींदार ने गांव के ही पुलकित सिंह को जमीन बटाई पर दिया था. जिस पर उनका परिवार खेती-बाड़ी का काम करता था. मंगलवार को घर की महिलाएं खेत में घास काट रही थी. उसी समय अवधेश मंडल अपने समर्थकों के साथ पहुंचा और महिलाओं पर पहले डंडे से वार कर घायल किया और उसके बाद गोली चलानी शुरू कर दी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, बाइक और मोबाइल भी लूटा

घायल महिलाओं ने बताया कि गोली लगने से खेत में काम कर रही पांच महिलाएं घायल हो गयी. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आता देख अवधेश मंडल अपने समर्थकों के साथ भाग गए. सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा दिया.

इसके पूर्व भी जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर गोली चलाने का आरोप लग चुका है. स्थानीय लोग बताते हैं कि अवधेश मंडल दबंग हैं और जदयू विधायक पति के होने का फायदा उठाते हुए इलाके में दबंगई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details