बिहार

bihar

bike Accident in Purnea: पूर्णिया में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

By

Published : May 23, 2022, 7:59 AM IST

जिले के के. नगर थाना क्षेत्र के काझाकोठी और गणेशपुर के बीच (Accident In Purnea) अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दो जख्मी हो गए. अस्पताल में दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है. स्थानीय पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर

मौत
मौत

पूर्णिया:बिहार केपूर्णियामें सड़क हादसा (Person Died In Road Accident In Purnea ) हुआ जिले के केके नगर थाना क्षेत्र के काझाकोठी और गणेशपुर के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दो लोग जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे. आनन-फानन में तीनों को पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना के बाद घायल और मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस इस हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से हादसे की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:Road Accident In Bagaha : बगहा में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मोहम्मद अजीज पूर्णिया जिले के काझाकोठी गणेशपुर के पास लीची बगान लिए हुए था. देर रात लीची बगान से लीची लेकर बाइक से दो दोस्तों के साथ एक रिश्तेदार के घर चकला गांव जा रहा था. जैसे ही काझाकोठी गणेशपुर के पास पहुंचा. उसके बाद अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे मोहम्मद आरिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मोहम्मद समसुल और मोहम्मद अख्तर बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी लोग पूर्णिया के सरसी थाना बाजार के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

घटनास्थल से स्थानीय लोगों ने तीनों को उठाकर पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं घायल के मोबाइल से घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों और मृतक के परिजन पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद आरिफ के माता-पिता नहीं है. छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं. वह मौसमी फलों के बगान की खरीद-बिक्री करता है. उसी से परिवार का पालन पोषण करता था. स्थानीय पूर्णिया नगर थाना की पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details