ETV Bharat / state

पूर्णिया में पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बस स्टैंड से किया बरामद

author img

By

Published : May 16, 2022, 9:12 PM IST

पूर्णिया में नाबालिग लड़की का अपहरण (Kidnapping In Purnea) का एक मामला सामने आया था. जिसे पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने अपहृत बच्ची को पूर्णिया के बस स्टैंड से बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया से किडनैप बच्ची बरामद
पूर्णिया से किडनैप बच्ची बरामद

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो दिन पहले अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद (Minor Girl Kidnapping In Purnea) कर लिया है. साथ ही इस मामले में एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पूर्णिया डीएसपी सरोज कुमार सुमन (Purnea DSP Saroj Kumar Suman) ने बताया कि केहाट थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को बदमाशों ने स्कूल के सामने से अपहरण कर लिया था. लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में मामले को दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी

बस स्टैंड से अपहृत लड़की बरामद: उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन स्पेशल टीम का गठन किया गया था. लड़की के परिजनों ने एक दंपती पर अपहरण का आरोप लगाया था, जो पहले उनके मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही थी. इसी क्रम अपहृत बच्ची को पुलिस ने पूर्णिया बस स्टैंड से बरामद कर लिया. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा पुलिस बच्ची से भी पूछताछ कर रही है. बच्ची का बयान न्यायालय में भी दर्ज कराया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अपहरण के बाद किशोर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

शक के आधार पर एक गिरफ्तार: अभी पुलिस इस मामले में साफ-साफ कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. उसने सिर्फ आरोपित दंपती को मकान में किराए के रूम दिलाने में मदद की थी लेकिन विवाद होने के बाद वे घर खाली करके चले गए थे. पुलिस ने उसे शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया है. इधर, बच्ची के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.