बिहार

bihar

VIDEO: 'छोड़ दीजिए साहब कमाकर पैसे दे देंगे', फिर भी बेरहमी से पिटाई करते रहे लोग

By

Published : Sep 6, 2021, 7:21 AM IST

आरोपी

पूर्णिया में चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग की डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पैसा और गाड़ी का चाभी लेकर भाग रहा था. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आए दिन एक से बढ़कर एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं जिले में एक चोर को पकड़कर जबरदस्त पिटाईकर दी गई. इसके साथ ही वीडियो (Video Viral) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक, 3 दिनों तक देता रहा बिजली के झटके

मामला जिले के स्टार चौक का है. जहां 7,500 रुपये की चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग की पकड़कर पिटाई कर दी गई है. हालांकि आरोपी अपना जुर्म कबूल करने से इनकार कर रहा है. आरोपी का कहना है कि हमने किसी प्रकार की कोई चोरी नहीं की है. लेकिन कमाकर पैसा वापस कर देंगे.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें:बाइक लूटने वाले एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, फायरिंग करते हुआ दूसरा भागा

इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बुजुर्ग आरोपी की डंडे से पिटाई और गले में गमछा बांधकर जबरन उससे जुर्म उगलवाने की कोशिश की जा रही है. आरोपी अपना नाम मो. आलम बता रहा है. जबकि आरोपी को देखकर ये नहीं लगता है कि वे मुस्लिम समुदाय का है. क्योंकि आरोपी के गले में धागा और हाथ में कच्चा धागा के साथ मठिया पहन रखा है.

पीड़ित का कहना है कि ये शातिर चोर है. ऐसे चोर अपना पहचान छिपाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते है. आरोपी के पास से नशीला पदार्थ और कुछ कपड़े पाए गए हैं. हालांकि अंत तक आरोपी ने चोरी की बात कबूल नहीं की. लेकिन मेहनत कर रुपये लौटने की बात कह रहा है.

'मैं कटिहार और पूर्णिया में गाड़ी चलाने का काम करता हूं. मेरे गाड़ी मालिक का नाम रंजन दादा है. यह मेरा बैग नहीं है. मैं शराब भी नहीं पिया हूं.'-मो. आलम, आरोपी

'यह आरोपी मेरा 7,500 रुपये और नया गाड़ी का चाभी लेकर भागने लगा. जिसे आगे जाकर पकड़ लिए और पिटाई कर दिए. यह शातिर आरोपी है जो अपना नाम बदलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है.'-मो. शरफू, पीड़ित

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details