8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक, 3 दिनों तक देता रहा बिजली के झटके

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 11:03 PM IST

कैमूर

कैमूर (Kaimur) में किराना दुकानदार ने नौकर पर 8 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाकर 3 दिन तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान दुकानदार ने युवक की जमकर पिटाई की, साथ ही पीड़ित को बिजली के झटके (Electric Current) भी दिए. पढ़ें रिपोर्ट..

कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) में एक दुकानदार ने नौकर पर 8 लाख की चोरी का आरोप (Accuse Of Theft) लगाकर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान दुकानदार ने नौकर की जमकर पिटाई की. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो पीड़ित नौकर को बिजली का करंट (Electric Current) भी दिया. पुलिस ने मामले में 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की. जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अभी भी फरार है. घटना भभुआ नगर की है.

ये भी पढ़ें- साफ करने के बहाने महिला से 8 लाख के जेवर लेकर बदमाश फरार, CCTV में कैद वारदात

बताया जाता है कि दिसंबर महीने से ही राजेश केशरी की किराने की दुकान पर 18 वर्षीय भोलू केशरी काम करता था. जिसके बाद बिस्किट, दालमोठ और मसालों की चोरी करने पर किराना दुकान मालिक राजेश केशरी ने उसी दुकान पर काम करने वाले नौकर भोलू केशरी को 8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की. मारपीट से भोलू केशरी बुरी तरह घायल हो गया.

जिसके बाद युवक की मां पूनम कुंवर ने इसकी सूचना भभुआ पुलिस को दी. पुलिस के जाने के बाद युवक को मुक्त कराया गया. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अभी भी तीन लोग फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: शराब कारोबारियों से जब्त वाहनों की नीलामी, 8 लाख 9 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली

वहीं, घायल युवक की मां ने दिये गए आवेदन में बताया कि मेरे बेटे को 8 लाख रुपए और किराना सामान की चोरी का आरोप लगाकर तीन दिन तक बंदी बनाकर बुरी तरह से मारपीट की गई. मुझसे जमीन और गहने देने की माँग की जा रही थी.

वहीं, इस मामले में भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें एक युवक पर 8 लाख रुपए और कुछ खाने के सामान की चोरी का आरोप लगाकर तीन दिन तक बंदी बनाकर बुरी तरह से मारपीट की गई है. जिसके बाद पुलिस ने राजेश केशरी के घर से पीड़ित युवक को छुड़ाया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी आकाश केशरी और प्रिंस केशरी भाई हैं. वहीं, अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.