बिहार

bihar

Accident in Patna: रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत, बिहटा से पटना जाने के समय हुआ हादसा

By

Published : Mar 2, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 5:55 PM IST

Patna News पटना में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से (Youth dies after being hit by train) मौत हो गई. युवक बिहटा थानाक्षेत्र के लई गांव से पटना आ रहा था. इसी दौरान युवक बिहटा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जीआरपी जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
पटना में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

पटना :बिहार के पटनामें ट्रेन से गिरकर एक युवक (Youth dies after falling from train in Patna) की मौत हो गई. पटना जाने के क्रम में बिहटा में ट्रेन पकड़ने के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिससे वह ट्रेन से गिर गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना बिहटा स्टेशन की है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: ONGC के रिटायर्ड इंजीनियर को भतीजे ने मारी गोली, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेन से गिरकर युवक मौत:मृतक युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के लई गांव निवासी दिनेश साव का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मां और परिवार में लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक सौरव कुमार प्रतिदिन की तरह ट्रेन पकड़ कर पटना जाया करता था. गुरुवार को भी सुबह 9:00 बजे अपने घर पटना जाने के लिए निकला था. बिहटा स्टेशन पर पहुंचा था, लेकिन स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने को दौरान अचानक वह गिर गया.

जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा:स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस और स्थानीय यात्रियों ने आनन-फानन में बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जीआरपी बिहटा रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

"रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन पकड़ने आया था. इसी दौरान अचानक गिर गया. फिलहाल इस घटना को लेकर मृतक के चाचा रमेश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है."- मुकेश कुमार, बिहटा रेल थानाध्यक्ष

युवक रोज पढ़ाई करने के लिए जाता था पटना :घटना को लेकर मृत युवक के चाचा रमेश कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि सौरव कुमार प्रतिदिन की तरह पटना पढ़ाई करने ट्रेन से जाया करता था. मृतक युवक तीन भाइयों में घर में सबसे छोटा था. मृतक के पिता दिनेश और एक अन्य भाई मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. मौत की सूचना मिलने के बाद पिता और भाई घर के लिए निकल गए हैं.

Last Updated :Mar 2, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details