बिहार

bihar

Bihar Weather Update: आसमान में छाए रहेंगे काले बादल, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना

By

Published : Aug 7, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 1:09 PM IST

सूबे के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जाताई है. पढ़ें पूरी खबर...

WEATHER UPDATE OF BIHAR
WEATHER UPDATE OF BIHAR

पटना:बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ रेखा के कारण ऐसा सिस्टम बन रहा है, जिसमें आने वाले अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में बारिश (Rain Alert) के आसार रहेंगे. ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

यह भी पढ़ें -LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद

बिहार में हो रही लगातार बारिश से गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं, कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जाताई है. सूबे के कई इलाकों में सुबह से ही आसमानों में काले बादल छाए हुए है. वहीं, कई इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई है.

मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना सहित समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और मुजफ्फरपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे, तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसी जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.

रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है.

यह भी पढ़ें -पटना के इन निचले इलाकों में बाढ़ ने फिर मचाही तबाही, मुश्किल में लोगों की जिंदगी

Last Updated : Aug 7, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details