बिहार

bihar

दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

By

Published : Feb 26, 2022, 4:25 PM IST

Viral Video Of Train Passing Over Youth In Patna
Viral Video Of Train Passing Over Youth In Patna

बिहार के पटना के एक युवक का वीडियो वायरल (Patna VIRAL Video) हो रहा है जिसमें मौत का खौफ लोगों में दिख रहा है. युवक के ऊपर से धड़धड़ती हुई ट्रेन गुजर जाती है. फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें और देखें ये पूरी खबर..

पटना:राजधानी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें खुलेआम मौत को चुनौती दी गई है. मौत का ये नजारा देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई. दरअसलफतुहा स्टेशन (Fatuha Railway station Video viral) पर झाझा पटना पैसेंजर ट्रेन पकड़ने आया एक युवक ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटरी के नीचे आ गया. जब तक युवक संभल पाता तब तक वहां ट्रेन पहुंच गई और देखते ही देखते पूरी की पूरी ट्रेन युवक के ऊपर (Viral Video Of Train Passing Over Youth In Patna) से गुजर गई.

पढ़ें- Viral Video: शराब के नशे में चूर चौकीदार का वीडियो वायरल, लोगों से की बदसलूकी

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई , इसी कहावत को राजधानी पटना से सटे फतुहां रेलवे स्टेशन का ये वीडियो चरितार्थ कर रहा है. बताया जाता है कि, बीते शुक्रवार 25 फरवरी को सुबह 10:30 बजे पटना- झाझा मेमू पैंसेजर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक ट्रैक पर जा गिरा था. उसी दौरान ट्रेन खुल गई. युवक रेल लाइन के बीचों बीच पटरी पर सो गया. पूरी ट्रेन की बोगी पूरे रफ़्तार के साथ युवक के ऊपर से गुजर गई. इस खौफनाक मंजर को देख स्टेशन में मौजूद सभी लोग काफी डर गए. लेकिन ट्रेन के गुजरते ही युवक (man narrowly saved in train accident in Patna) उठ खड़ा हुआ.

पढ़ें-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक ने नाबालिग का किया यौन शोषण, महिला थाने पहुंची पीड़िता

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी ट्रेन तेज रफ्तार के साथ युवक के ऊपर से गुजर गई. लेकिन उसे कहीं थोड़ी भी खरोच नहीं आई. इस घटना को देख रहे कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया. कुछ लोग उस युवक को बचाने के लिए सोए रहने की आवाज देते रहे. करीब तैंतीस सेकेंड बाद जब ट्रेन गुजर गई तो दौड़ते हुए लोग ट्रैक पर पहुंचे तो देखा कि युवक बिल्कुल सुरक्षित था और वह उठकर खड़ा हो गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और भगवान को धन्यवाद दिया. हालांकि जिन्होंने इस मंजर को देखा उनके रौंगटे खड़े हो गये. बताया जाता है कि युवक फतुहा से बख्तियारपुर की ओर जाने वाला था. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details