बिहार

bihar

BJP MP अजय निषाद की पत्नी की हुई हार तो VIP ने कसा तंज- 'जनता वादा नहीं, सच पर यकीन करती है'

By

Published : Dec 20, 2022, 8:35 PM IST

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले फेज का रिजल्ट आ गया (Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022) है. इसमें कई उलटफेर हुए हैं. इधर नतीजे आते ही वीआईपी ने अजय निषाद पर तंज कसा है. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें पूरी खबर...

VIP Chief Mukesh Sahni Etv Bharat
VIP Chief Mukesh Sahni Etv Bharat

पटना : कहते हैं राजनीति में मौके मिलने पर कोई छोड़ता नहीं. कुछ ऐसा ही हाल है विकासशील इंसान पार्टी का. बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी निकाय चुनाव में क्या हारी सीधे हमला किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि जनता वादा नहीं काम पर यकीन करती है और वह अपना मत भी इसी के अनुरूप देती है.

ये भी पढ़ें - BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'

देव ज्योति ने साधा निशाना : ये तो जगजाहिर है कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) और बीजेपी सांसद अजय निषाद में 36 का आंकड़ा है. मौका मिला तो वीआईपी ने सीधा हमला किया. देव ज्योति ने कहा कि मुजफ्फरपुर के बीजेपी से वर्तमान सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद स्थानीय निकाय चुनाव में हार गई हैं. रमा निषाद हाजीपुर नगर परिषद से चुनाव मैदान में उतरी थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. रमा निषाद को वार्ड नंबर 1 से ज्योत्सना कुमारी ने हराया है.



'विकास की गंगा जरूर बहेगी..': देव ज्योति ने यह भी कहा कि हाल ही में संपन्न हुए कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में वहां की जनता ने वीआईपी के प्रति जो अपना प्यार दर्शाया है, उसे वीआईपी कभी नहीं भूल सकती. आगामी चुनाव में अगर वीआईपी को मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार खड़ा करने का मौका मिलेगा तो पार्टी विकास की गंगा बहाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी. कुढ़नी समेत पूरे जिले में विकास की गंगा जरूर बहेगी.

बता दें कि, 18 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया था. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थे. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं

इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 थी. इसमें 9702 पुरुष, 11582 महिला और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल थे. इस चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी शामिल थे. इस चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 अभ्यर्थी शामिल थे. इस चरण में तीन अन्य अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details