बिहार

bihar

'गुर्गा' कहने पर संजय जायसवाल बिफरे मुकेश सहनी, बोले- 'सड़क छाप पार्टी के अध्यक्ष की तरह देते हैं बयान'

By

Published : Nov 19, 2022, 9:16 PM IST

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर पटलवार (VIP Chief Mukesh Sahni Attack On BJP) किया है. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

पटना:बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) की ओर से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनीको सीएम नीतीश कुमार का 'गुर्गा' बताए जाने पर राजनीति तेज हो गई है. शुक्रवार को संजय जायसवाल की ओर से दिये गये बयान पर शनिवार को पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पलटवार (VIP Chief Mukesh Sahni Attack On BJP MP Sanjay Jaiswal) करते हुए कहा कि इतनी बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान किसी सड़क छाप पार्टी के अध्यक्ष का बयान लग रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एक अति पिछड़े के बेटे को सड़क पर लाने के लिए बेचैन है. ये बातें वीआईपी प्रमुख ने पटना स्थित जुब्बा सहनी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई है.

ये भी पढ़ें-अतिपिछड़ा का बेटा हूं.. इसीलिए मेरे आवास पर BJP को है आपत्ति, 30 गुना किराया देता हूं: मुकेश सहनी

"प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं और प्रदेश के नेता एक पिछड़े को घर से बाहर निकालकर सड़क पर लाना चाहती है. इससे पहले भी भाजपा चिराग पासवान को घर से निकाल चुकी है. वीआईपी संघर्ष के रास्ते पर चल रही है. सरकार से एक महीने का समय बंगला खाली करने का मांगा है तथा 30 गुना अधिक फाइन दे रहा हूं."-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

संजय जायसवाल जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?मुकेश सहनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि संजय जायसवाल के सपने में आता हूं. यह तो मुझे पता था, लेकिन अब वे बेचैन भी होने लगे हैं, यह नहीं पता. उन्होंने कहा कि अब वे उलजुलूल ज्ञान देने लगे हैं, जैसे उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं लगती. वीआईपी प्रमुख ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर जायसवाल जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि घर, बंगले का लालच नहीं है. इस संघर्ष में हमने बिहार में लाखों लोगों के दिल में घर बना लिया है.

निषादों को भाजपा आरक्षण देः उन्होंने कहा कि जायसवाल जी वीआईपी को जदयू का बी टीम बता रहे हैं. मैं तो कहता हूं निषादों को भाजपा आरक्षण दे दे, वीआईपी भाजपा की ए टीम बन जाएगी. इस दौरान भाजपा को चेतावनी देते मुकेश सहनी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता मुंह नहीं खुलवाएं, अगर मुंह खुला तो भूचाल आ जाएगा. उन्होंने कुढ़नी उप चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि वहां सवर्ण समाज के नीलाभ कुमार को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.


कई नेता पार्टी में हुए शामिलः समारोह में पुरुषोत्तम राज ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण दिलायी. इस मौके पर सहनी ने कहा कि संगठन सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. इसी नीति का परिणाम है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पुरुषोत्तम राज ने कहा कि मुकेश सहनी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की है और आगे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा.वीआईपी राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने राज का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि वीआईपी से अब सभी वर्ग, समाज के लोग जुट रहे हैं, जो पार्टी की मजबूती का परिचायक है. मौक पर वीआईपी सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-'नीतीश PM बनें तो होगा गर्व, लोकसभा के लिए हम भी तैयार, PK को छोड़िए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details