बिहार

bihar

'Lalu Yadav पर सजा फिर से हो लागू..' सोनिया गांधी को जेल से फोन करने के बयान पर विजय सिन्हा का हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 2:31 PM IST

लालू यादव अपने उस बयान के कारण भाजपा के निशाने पर आ गए हैं, जिसमें उन्होंने जेल में रहते सोनिया गांधी को फोन करने की बात कही थी. इस पर विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने हमला करते हुए कहा है कि सोनिया गांधी से फोन पर बात करके जेल मैनुअल का लालू ने उल्लंघन किया है, इसलिए न्यायालय को संज्ञान लेकर उनको एक बार फिर से सजा देनी चाहिए.

विजय सिन्हा का लालू यादव पर हमला
विजय सिन्हा का लालू यादव पर हमला

विजय सिन्हा का लालू यादव पर हमला

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर बीजेपी हमलावर है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लालू जेल जेल मैनुअल का पालन नहीं करते थे. झारखंड के होटवार जेल में वो ठाठ से रह रहे थे. जेल में उनके लिए सारी व्यवस्था रहती थी. जेल से ही फोन पर सोनिया गांधी से बात करते थे.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav का खुलासा.. 'अखिलेश सिंह को राज्यसभा MP बनवाने के लिए सोनिया गांधी को जेल से फोन किया था', सुशील मोदी ने उठाए सवाल

'जेल में लालू कर रहे थे अय्याशी'- विजय सिन्हा: विजय सिन्हा ने कहा कि कोर्ट ने एक भ्रष्टाचारी को सुधरने के लिए जेल भेजा था. लेकिन लालू जेल के अंदर अय्याशी कर रहे थे. जेल मैनुअल को तोड़कर सुख सुविधा से रह रहे थे. इसलिए जितनी सजा बीत चुकी है, उतनी फिर से इनपर लागू होनी चाहिए.

"लालू ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है. अगर लोगों को सही रूप से सजा नहीं मिलेगी तो लोगों के अंदर से भय खत्म हो जाएगा. ऐसे में अपराधी और भ्रष्टाचारी का मनोबल बढ़ता जाएगा. लालू के बयान पर माननीय न्यायालय को संज्ञान लेते हुए एक्शन लेना चाहिए."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

फतेह बहादुर सिंह के बयान पर पलटवार:वहीं राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा पर दिये बयान पर कहा कि लगातार सनातन धर्म का अपमान करने का काम राजद वाले करते हैं. इनके नेता भगवान के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं. वे लोग किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते है मां भारती के संतान को दुखी करते हैं. इन लोगों को सनातन के प्रति आस्था है या नहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए.

'कांग्रेस ने किया लालू का अपमान':उन्होंने कहा कि कांग्रेस लालू यादव को अपने कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान देने का काम नहीं किया है बल्कि उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों को अपमान करने का काम किया है. यह वही लालू यादव और नीतीश कुमार हैं जो जयप्रकाश आंदोलन में कसम खाए थे कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है. आज कांग्रेस के साथ सत्ता के लोभ में हाथ में हाथ डालकर राजनीति कर रहे हैं. लेकिन जनता सब कुछ देख रही है, किस तरह से सत्ता के लालच में यह लोग भ्रष्टाचारियों का साथ देने का काम कर रहे हैं. समय आने पर जनता ऐसे भ्रष्टाचारी इंडिया गठबंधन के नेताओं को जवाब देने का काम करेगी.

पूरा मामला: दरअसल, पटना में कांग्रेस की ओर से सदाकत आश्रम में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लालू यादव शामिल हुए थे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं रांची जेल में था, तब मैंने फोन करके सोनिया गांधी और अहमद पटेल से बात की और इनको राज्यसभा भिजवाया था.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav ने राहुल गांधी को बताया 'सामाजिक न्याय का झंडा बुलंद करने वाला नेता', नीतीश का नाम तक नहीं लिया


पढ़ें-Lalu Yadav ने राहुल गांधी को बताया 'सामाजिक न्याय का झंडा बुलंद करने वाला नेता', नीतीश का नाम तक नहीं लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details