बिहार

bihar

विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत, बिहार विधानसभा में की सरस्वती पूजा

By

Published : Feb 16, 2021, 12:54 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नई परंपरा की शुरुआत की है. उन्होंने बिहार विधानसभा में सरस्वती पूजा का आयोजन किया. जहां पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा की गई.

vijay sinha did Saraswati Puja
vijay sinha did Saraswati Puja

पटना: बिहार विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सरस्वती पूजा का आयोजन कर नई परंपरा की शुरुआत की है. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है और मां सरस्वती सबके लिए विद्या और बुद्धि का संचार करें. इसी के लिए हम लोगों ने पूजा का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने देशवासियों को दी बधाई

"हम लोग भूल गए थे, भटक गए थे. लेकिन अब फिर से लोकतंत्र के इस सबसे बड़े मंदिर में सबके लिये बुद्धि और विद्या के उद्देश्य से इस पूजा का आयोजन किया गया है"-विजय सिन्हा, अध्यक्ष विधानसभा

देखें रिपोर्ट


ये भी पढ़ें:राजद विधायक ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी समस्या
बिहार विधानसभा में सरस्वती पूजा का आयोजन पहले नहीं हुआ करता था लेकिन नए अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस परंपरा को तोड़ते हुए एक नई परंपरा की शुरुआत की है. पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा की गई. विधानसभा के विस्तारित भवन में नया लाइब्रेरी हॉल बनाया गया है और उसी में मां सरस्वती की पूजा की गई.

सरस्वती पूजा के आयोजन में ऐसे तो विधानसभा के सदस्य या बड़े नेता नहीं दिखे, लेकिन विधानसभा के कर्मचारी जरूर शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details