बिहार

bihar

बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद

By

Published : Dec 12, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 2:26 PM IST

भ्रष्ट अधिकारी के घर मिली बेशुमार दौलत
भ्रष्ट अधिकारी के घर मिली बेशुमार दौलत

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति की कहानी नई नहीं है. इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट में हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा का नाम तब शामिल हो गया जब निगरानी की छापेमारी में इनके घर से सवा दो करोड़ नकद सहित करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाःनिगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम शनिवार को हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा (Labour officer Deepak Kumar Sharma) के कई ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid At Deepak Kumar Sharma House) की. इस छापेमारी में इतने रुपये और जेवरात बरामद हुए कि निगरानी के अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई. बोरे और बैग में ठूंस-ठूंसकर रुपये भरे मिले. अधिकारियों को नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

बता दें कि दीपक शर्मा हाजीपुर की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर तैनाती है. उनके खिलाफ आय के से 1,06,40,221 रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला 10 दिसंबर को दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दीपक शर्मा के पटना, हाजीपुर और मोतिहारी स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.

भ्रष्ट अधिकारी के घर मिली बेशुमार दौलत

दीपक शर्मा के पटना स्थित मोहल्ला बजरंगपुरी थाना आलमगंज एवं मोतिहारी स्थित मोहल्ला चांदमारी थाना नगर मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की दो टीमें लगातार छापेमारी में जुटी थी. उनके घर की तलाशी ली जा रही थी. जिसमें करोड़ों रुपये बरामद किए गए.

निगरानी विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सवा दो करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. हालांकि, बाद में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बरामद कुल नकद एक करोड़ 75 लाख रुपये बताए गए. इसके अलावा सोने के जेवरात 978 ग्राम एवं चांदी के 1 किलो 180 ग्राम भी बरामद किए गए. इसका मूल्य 45,53,954 रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

अनुसंधान के क्रम में पोस्ट ऑफिस बैंक से संबंधित बैलेंस खातों में निवेश के कागजात एलआईसी की 14 पॉलिसी में निवेश के कागजात 17 डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य निवेश के कागजात बरामद हुए हैं. तलाशी के क्रम में इनके पास से 25 जमीन प्लॉट के क्रय एवं एग्रीमेंट के कागजात बरामद किए गए हैं. इसकी कीमत सात करोड़ आंकी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- श्रम अधिकारी के पास नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि फटी रह गईं छापामार दस्ते की आंखें

दीपक शर्मा के द्वारा समर्पित वार्षिक संपत्ति विवरण में कोई निवेश का उल्लेख नहीं किया गया था. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा और अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की सूचना की संभावना भी जताई जा रही है.

बता दें कि दीपक शर्मा पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित सिरौना गांव के रहने वाले हैं. मोतिहारी शहर के चांदमारी इलाके में भी इनका आवास है. वर्तमान में हाजीपुर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रुप में तैनात हैं. इससे पहले दीपक कैमूर में तैनात थे. निगरानी का कहना है कि कैमूर में ही रहते हुए इन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 12, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details