बिहार

bihar

पटना: छत से पानी गिराने का विरोध करने पर फायरिंग, इलाके में दहशत

By

Published : Jul 30, 2020, 11:00 PM IST

पटना
पटना

छत से पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद पीड़ित वासी अख्तर की पत्नी नगमा अख्तर ने पुलिस प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मांग की है.

पटना:राजधानी में गुरुवार को सरेआम गोलियों की गूंज सुनाई दी. मामला पटनासिटी स्थित सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी का है. जहां वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता वसी अख्तर और उनकी पत्नी पर मामूली विवाद के बाद स्थानीय दबंगों ने गोलीबारी कर दी. हालांकि, घटना में दोनों की जान बाल-बाल बच गई. वहीं घटना के बाद इलाके में कई घंटों तक तनाव की स्थिति बनी रही.

पीड़ित परिवार

घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. जानकारी के अनुसार छत से पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद पीड़ित वासी अख्तर की पत्नी नगमा अख्तर ने पुलिस प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस

  • वहीं सुल्तानगंज थाना में वसी अख्तर की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details