बिहार

bihar

Patna News: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2023, 10:25 AM IST

राजधानी पटना के बिक्रम में मद्य निषेध विभाग टीम पर हमला मामले में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया था. पुलिस और नामजद की तलाश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला
पटना में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला

पटना में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला

पटना: राजधानी पटना से सटे बिक्रम थानाक्षेत्र के मझौली गांव के पास अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी हुई थी. जिसमें मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला मामले में बिक्रम पुलिस ने दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मंझौली गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी एवं टुनटुन नट के रूप में बताई जा रही है. इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 20 जनवरी को बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली गांव के पास एक गांव में अवैध शराब की सूचना पर टीम छापेमारी करने पहुंची थी.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर: शराब माफिया चुन्नू ठाकुर फरार, 2 साथी लाखों के अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

दो नामजद गिरफ्तार: छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. वहीं इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कई लोग नामजद है. इसके अलावा कई अज्ञात लोग भी शामिल हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

"बीते 20 जनवरी को बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली गांव के पास एक गांव में अवैध शराब की सूचना पर टीम छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. वहीं इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कई लोग नामजद है."- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बिक्रम थाना, पटना

कब हुआ था हमला:गौरतलब हो कि 20 जनवरी की शाम मद्य निषेध विभाग के द्वारा बिक्रम थानाक्षेत्र के मझौली गांव के पास अवैध देसी शराब होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम और मद्य निषेध विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला किया गया था जिसमें मद्य निषेध विभाग के पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं इस मामले को लेकर विभाग के तरफ से बिक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें कई लोग नामजद जबकि कई अज्ञात लोग पर मामला दर्जकर हुआ. जिसके बाद अब बिक्रम पुलिस सत्यापन करते हुए लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details