बिहार

bihar

Patna News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BLO को मिला प्रशिक्षण, मतदाताओं का होगा भौतिक सत्यापन

By

Published : Jul 19, 2023, 11:53 AM IST

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव पर मसौढ़ी में सभी बीएलओ का प्रशिक्षण चल रहा है. 21 जुलाई से 21 अगस्त तक मतदाताओं का भौतिक सत्यापन होना है. 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके मतदाताओं की अलग से सूची बनेगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में बीएलओ का प्रशिक्षण
मसौढ़ी में बीएलओ का प्रशिक्षण

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी मेंआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दी जा रही है और डोर टू डोर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जाना है. जो आगामी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा. जहां पर सभी बीएलओ मतदाताओं के डोर टू डोर सर्वे कर उसका भौतिक सत्यापन करेंगे. इसके साथ ही 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की अलग से सूची बनाई जाएगी. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में अंचलाधिकारी मुकुल झा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दी गई.

पढ़ें-मसौढ़ी में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया हुई तेज

मतदाताओं का भौतिक सत्यापन: इस मौके पर धनरूआ बीडीओ, और मसौढ़ी धनरूआ के राजस्व पदाधिकारी शामिल रहे. सभी बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें. भौतिक सत्यापन के दौरान क्या कुछ जानकारी इकट्ठा करना है और उस डाटा को बीएलओ ऐप पर कैसे अपलोड करना है इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी दी गई है. इसके अलावा भी वृहत रूप से प्रशिक्षण देने के दौरान बताया गया कि दोहरी प्रविष्टि पर भी ध्यान रखें. मतदाताओं के नाम को इस बार जो विलोपन किया जाएगा उसका अखबारों में भी प्रकाशित किया जाना है.

मतदान केंद्रों की भी होगी जांच: वैसे मतदाता जिसका 2 जगहों पर नाम है उसे विलोपित भी करना है. मृत मतदाताओं का नाम काटना है. पूरी तरह से सत्यापन करें बीएलओ को प्रमाण पत्र भी अपलोड करना है. इसके अलावा जहां-जहां मतदान केंद्र में जो भी कमियां और समस्या है उस पर विशेष ध्यान देना है और उसकी पूरी रिपोर्ट सबमिट करनी होगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया है जहां पर मुख्य रूप से मतदाताओं का भौतिक सत्यापन की शुरुआत की जा रही है.

"21 जुलाई से 21 अगस्त तक के भौतिक सत्यापन का काम किया जाएगा. यह डोर टू डोर जाकर करना होगा इसके अलावा कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया है. सभी बीएलओ को बेल पर काम करना होगा."- मुकुल झा, अंचलाधिकारी मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details