बिहार

bihar

अब एक PASS से पटना के पर्यटन स्थलों का होगा दीदार, एक दिन में इतनी बार कर सकते हैं यात्रा

By

Published : Sep 16, 2021, 4:28 PM IST

पटना के पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए पर्यटकों को अब ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. क्योंकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पर्यटकों के लिए 25 रुपये में पास ला रहा है. जिससे पर्यटक पटना के पर्यटन स्थलों का सैर कर सकते हैं. ​पढ़ें पूरी खबर..

Tourists will visit tourist places of Patna with one pass of CNG buses
Tourists will visit tourist places of Patna with one pass of CNG buses

पटना:बिहार में पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी पटना के पर्यटन स्थलों (Patna Tourist Places) को देखने की ख्वाहिश रखने वाले पर्यटकों (Tourists) के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) बेहतर मौका दे रहा है. महज 25 रुपये में राजधानी के पर्यटन स्थलों की सैर परिवहन निगम की बसों से होगी. सीएनजी बसों के लिए 25 रुपये का पास, जबकि इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग से पास की व्यवस्था परिवहन निगम कर रहा है.

यह भी पढ़ें -पटना गोलघर के स्वर्णिम 235 साल, जानें खासियत

परिवहन निगम के मुताबिक, पटना के गांधी मैदान से बिहटा रूट पर मनेर शरीफ, बिहार म्यूजियम और हांडी साहब जबकि पटना सिटी रूट पर छोटी पटन देवी, बड़ी पटन देवी और पटना साहिब गुरुद्वारा लोग देख पाएंगे. बेली रोड पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन भी होता है.

बता दें कि 25 रुपये के पास पर यात्री 4 बार एक दिन में पटना में संचालित किसी भी सीएनजी सिटी बस पर यात्रा कर सकता है. पटना के किसी भी रूट पर चलने वाले सीएनजी सिटी बसों के लिए 25 रुपये का पास अनुमान्य होगा.

परिवहन निगम के मुताबिक, जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी राजधानी में यात्रा करने वाले लोगों को पास की सुविधा मिलेगी. एक निश्चित राशि देकर वे न सिर्फ इलेक्ट्रिक बस बल्कि सीएनजी सिटी बसों में भी यात्रा कर सकेंगे. साथ ही पटना में किसी पर्यटन स्थल पर भी आराम से घूम सकेंगे.

इसके अलावा महिला यात्रियों के लिए भी कॉलेज या दफ्तर से छुट्टी के वक्त इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. ताकि उन्हें दफ्तर से घर लौटने में परेशानी ना हो. इसके लिए 'चलो ऐप' के जरिए बस का लोकेशन लेकर यात्रा की जा सकती है. बता दें कि 'चलो एप' के जरिए पटना में संचालित इलेक्ट्रिक बसों का रियल टाइम लोकेशन यात्री जान सकते हैं और उसके मुताबिक नजदीकी बस स्टॉप से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -

एक साल तक अमृत महोत्सव मनाएगा बिहार, 17 सितंबर से होगी शुरुआत: पर्यटन मंत्री

कभी यहां गरजती थीं नक्सलियों की बंदूकें, अब पर्यटक लेंगे मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details