बिहार

bihar

गुवाहाटी IIT गए बिहार के 30 मेघावी बच्चे, एजुकेशनल ट्रिप पर लेंगे साइंस एंड टेक्नोलॉजी की जानकारी

By

Published : Sep 3, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 1:44 PM IST

एजुकेशनल ट्रिप को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह हैं. सभी मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनमें कई बच्चे तो ऐसे हैं, जो अपने जिले से भी बाहर नहीं निकले और पहली बार हवाई जहाज में सफर करने जा रहे हैं. इन मेघावी बच्चों के चहरों पर अपने भविष्य को संवारने के लिए इस पहली शुरुआत की खुशी साफ देखी जा सकती है.

गुवाहाटी आईआईटी गए बिहार के 30 मेघावी बच्चे
गुवाहाटी आईआईटी गए बिहार के 30 मेघावी बच्चे

पटनाःबिहार के 30 छात्र छात्राएं चार दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप (Thirty Students Of Bihar Went IIT Guwahati) पर गुवाहाटी आईआईटी के लिए शुक्रवार को पटना एयरपोर्टसे रवाना हुए. यह वह छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने 21 अगस्त को हुए नेशनल लेवल कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बिहार में टॉप 30 में अपनी जगह बनाई. नेशनल लेवल कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनएलसीईई) आईआईटीयंस एनआईटीएम और आईआईएम ग्रेड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सामान्य प्रवेश परीक्षा है. इसके तहत छात्रवृत्ति के माध्यम से वंचित और योग्य छात्रों को पढ़ाई में मदद की जाती है और उन्हें एजुकेशनल ट्रिप कराया जाता है.


ये भी पढ़ेंःJEE Advanced Result 2019: पटना की आकृति बनीं गुवाहाटी जोन की गर्ल्स टॉपर

चार दिवसीय मुफ्त एजुकेशनल ट्रिपः गुवाहाटी आईआईटी के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पूर्व इन एनएलसीईई के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर सुमन कुमार गुंजन ने बताया कि एनएलसी 2022 में कुल 1.30 लाख के करीब अभ्यर्थी पूरे प्रदेश भर से शामिल हुए थे. यह परीक्षा 21 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई थी, जिसमें नौवीं और दसवीं के छात्र छात्राएं शामिल हुए. उनमें से टॉप 1% को चार दिवसीय मुफ्त एजुकेशनल ट्रिप के लिए गुवाहाटी आईआईटी ले जाया जा रहा है. इनमें से अधिकांश वह छात्र हैं जो प्रदेश के ग्रामीण इलाके से हैं और इन्हें पहली बार हवाई जहाज में सफर करने का मौका मिल रहा है.

"आईआईटी गुवाहाटी की यात्रा से छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में बेहतर ढ़ग से समझने का मौका मिलेगा. वहां चार दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप में कई सेमिनार होंगे. चेस गेम होगा, माइंड गेम्स होगा, क्विज होगा. ज्यादातर छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों के हैं. पहली बार जिले से बाहर निकले हैं. इस यात्रा से इन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा"- सुमन कुमार गुंजन, नेशनल कोऑर्डिनेटर, एनएलसीईई

"गुवाहाटी जाने को लेकर काफी एक्साइटमेंट है, वहां जाकर हम साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कई आयामों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. उसके बाद आगे इंटरमीडिएट में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सब्जेक्ट को लेकर मैं मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहती हूं"- निकिता, छात्रा

गुवाहाटी ट्रिप को लेकर बच्चों में उत्साहः छात्र शुभम कहते हैं कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि एजुकेशनल विजिट के लिए गुवाहाटी आईआईटी जा रहे हैं. डाटा साइंस के पहलुओं के बारे में जानेंगे. आईआईटी में पढ़ रहे स्टूडेंट से मिलकर पढ़ाई बेहतर तरीके से करने के बारे में जानेंगे उनके अनुभवों से फायदा मिलेगा. वहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और नई तकनीक के बारे में भी उन लोगों को जानकारी मिलेगी. इन सब बातों को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, शिवानी ने बताया कि वह गुवाहाटी यात्रा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और आईआईटी में जाकर कई नई मशीनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा, डाटा साइंस नया विषय है इसके बारे में जानेंगी.

वहीं, एनएलसीईई के ऑपरेशन हेड दादुल इस्लाम ने बताया- "यह एक्सपोजर छात्र छात्राओं को उनके सपनों की मंजिल हासिल करने में मदद देगा और भविष्य के लिए बेहतर योजना बनाने के लिए भी प्रेरित करेगा. यह एजुकेशनल विजिट पूरी तरह निशुल्क है और 4 दिनों तक रहने खाने की सभी व्यवस्था आईआईटी गुवाहाटी में ही है. लगभग सभी छात्र छात्राएं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंधित है और यह अनुभव उन्हें आगे की कैरियर के लिए काफी लाभदायक होगा. ट्रिप के दौरान क्विज कंपटीशन होगा, वहां छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा"

Last Updated : Sep 3, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details