बिहार

bihar

तेज प्रताप ने CM को लिखा खुला पत्र, RJD कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की लगाई गुहार

By

Published : Jun 2, 2020, 7:10 PM IST

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बिहार की बिगड़ी प्रशासनिक व्यवस्था और आए दिन हो रही आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

पटना:बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को सीएम नीतीश के नाम खुला खत लिखा है. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार को ट्वीट कर हालिया घटनाक्रम की ओर ध्यान दिलाते हुए राजद कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बिहार की बिगड़ी प्रशासनिक व्यवस्था और आए दिन हो रही आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

तेज प्रताप यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

'कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार को लिखा पत्र'
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में आए दिन हो रही राजद कार्यकर्ताओं की हत्या और बेलगाम अपराधियों पर प्रशासन का जरा भी नियंंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, खासकर राजद के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के इंतजाम के लिए सरकार को पत्र लिखा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर पूरा विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव अपने पत्र और ट्वीट के माध्यम से सरकार पर लगातार हमला बोलते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details