बिहार

bihar

तेजप्रताप का 'हाथ' कांग्रेस कैंडिडेट के साथ, कुशेश्वरस्थान में RJD के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार

By

Published : Oct 16, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 7:11 PM IST

तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-election) में अपना स्टैंड साफ कर दिया है. उन्होंने कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. हालांकि तारापुर में वे आरजेडी (RJD) प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

पटना:आरजेडी (RJD) और लालू परिवार को जिस बात का डर था, आखिरकार वही हुआ.तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पार्टी लाइन से अलग जाकरकुशेश्वरस्थान उपचुनाव (By-election) में कांग्रेस (Congress) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. वे वहां आरजेडी उम्मीदवार की जगह कांग्रेस के कैंडिडेट अतिरेक कुमार (Atirek Kumar) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और उन्हें जिताने के लिए लोगों से वोट मांगेंगे.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान जा रहे हैं तेजप्रताप! RJD का दावा- पार्टी के खिलाफ नहीं करेंगे प्रचार

तेजप्रताप यादव ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है. छात्र जनशक्ति परिषद के लेटर हेड से जारी इस पत्र में लिखा गया है कि उपचुनाव में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए हमने कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार और तारापुर (Tarapur) में आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार को समर्थन देने का निर्णय लिया है.

तेजप्रताप यादव का पत्र

इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने इस पत्र के जरिए ये भी घोषणा की है कि वे छात्र जनशक्ति परिषद मजबूती के साथ दोनों ही विधानसभा में अपने समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार कर उनकी जीत सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: 'लालटेन अब नहीं जलेगी' के सवाल पर बोले तेजस्वी- बड़ा खेला हो रहा है

यहां ये गौर करने वाली बात है कि कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर ही आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान बढ़ गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि न केवल दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, बल्कि महागठबंधन का भविष्य भी अधर में लटक गया है.

आपको याद दिलाएं कि आरजेडी से अलग-थलग चल रहे तेजप्रताप ने पिछले दिनों अतिरेक कुमार के पिता और कांग्रेस नेता अशोक राम से मुलाकात भी की थी. तब से ही इस बात की अटकलें तेज होने लगी थी कि तेजप्रताप कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस को समर्थन देंगे. हालांकि पिछले दिनों जब राबड़ी देवी दिल्ली से पटना आईं थीं, तब उन्होंने तेजप्रताप से मिली भीं. माना ये जा रहा था कि वो मान गए हैं, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट को समर्थन देकर पार्टी और परिवार की मुश्किलें बढ़ी दी हैं.

Last Updated :Oct 16, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details