कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: RJD और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ ठोकी ताल, भरा पर्चा

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:22 PM IST

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव

दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है. दोनों दलों के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन किया और अपनी-अपनी जीत का दावा किया. जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जेडीयू (JDU) ने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) को टिकट दिया है.

दरभंगा: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan by-elections) को लेकर नामांकन जारी है. गुरुवार को कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) सीट के लिए आरजेडी उम्मीदवार गणेश भारती (RJD candidate Ganesh Bharti) और कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार (Congress candidate Atirek Kumar) ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जेडीयू कैंडिडेट अमन हजारी ने मंगलवार को ही नोमिनेशन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ एक सीट के लिए विचारधारा से समझौता कर RJD ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ा'

आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती ने दरभंगा के बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सीपीआई और भाकपा माले के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

आरजेडी और कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गणेश भारती ने कहा कि वे समाज के सबसे निचले तबके मुसहर समुदाय से आते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उन्हें टिकट देकर इस समाज को ऊपर उठाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीनों प्रखंडों कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और बिरौल का अभूतपूर्व विकास करेंगे.

आरजेडी प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि वाम दलों का भी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाता मालिक हैं और वही उनकी किस्मत का फैसला करेंगे, लेकिन मुझे विश्वास है कि जनता मुझे ही सेवा करने का मौका देगी.

उधर, कुशेश्वरस्थान सीट के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अतिरेक कुमार ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उनके समर्थन में मौजूद थे. अतिरेक कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम के पुत्र हैं और वे बिहार युवा कांग्रेस के महासचिव भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप और मीसा भारती बाहर

नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए नई नहीं है. वे पिछले कई सालों से सक्रिय राजनीति में हैं. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान का इलाका भीषण बाढ़ से हर साल प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि इलाके के लोग तीन-चार महीनों तक पानी में कैद होकर रह जाते हैं.

कांग्रेस कैंडिडेट ने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता यहां से कई चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें जरूर अपना समर्थन देगी.

बता दें कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम चुनाव लड़ते रहे हैं. हालांकि पिछले कई चुनावों से वे लगातार हार रहे हैं. 2020 में यह सीट के हिस्से गई थी, लेकिन इस बार आरजेडी ने अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. जिस वजह से महागठबंधन में फूट पड़ गया है और दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. यहां 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.