बिहार

bihar

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने RJD को खनन विभाग दे.. बिल्ली को सौंपी दूध की रखवाली'- बोली सुशील कुमार मोदी

By

Published : Apr 19, 2023, 9:18 PM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अवैध बालू खनन को लेकर बयान (Sushil kumar Modi statement on illegal sand mining) दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू और बालू का पुराना रिश्ता रहा है. यही कारण है कि आरजेडी के सत्ता में आते ही बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. नीतीश कुमार ने खनन विभाग लालू प्रसाद की पार्टी को दी है. यह तो वही हो गया, बिल्ली को दूध की रखवाली सौंप दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार के बिहटा में खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला (Mining department team attacked in Bihta ) सुर्खियों में छाया हुआ है और इस पर जमकर बयानबाजी हो रही है. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लालू यादव और बालू के बीच अनोखा रिश्ता है. यही कारण है कि राष्ट्रीय जनता दल के सत्ता में आते ही बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. इसका नतीजा है कि छापेमारी के लिए गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने खनन विभाग लालू प्रसाद की पार्टी को सौंप कर बिल्ली को दूध की रखवाली देने जैसा फैसला किया है.

ये भी पढ़ेंःIllegal Mining of Sand in Gaya: पोकलेन मशीन से बालू का अवैध खनन, मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे से थाने में पूछताछ

बालू माफिया ने करोड़ों में खरीदे राबड़ी देवी के 8 फ्लैट:सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव को राजद ने चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था. वहीं दूसरा बालू माफिया अरुण यादव आरजेडी का पूर्व विधायक है. वह दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा है. इसी दोनों ने मिलकर राबड़ी देवी के 8 फ्लैट 5 करोड़ 28 लाख रुपये में खरीदा था. बालू माफिया राजद की पाॅलिटिकल फंडिंग करता है. पिछले छह महीने में पुलिस पर लगभग एक दर्जन हमला बालू माफियाओं ने किया है.

"बिहार में लालू यादव और बालू के बीच अनोखा रिश्ता है. यही कारण है कि राष्ट्रीय जनता दल के सत्ता में आते ही बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. इसका नतीजा है कि छापेमारी के लिए गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. नीतीश कुमार ने खनन विभाग लालू प्रसाद की पार्टी को सौंप कर बिल्ली को दूध की रखवाली देने जैसा फैसला किया है" - सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

नीतीश कुमार पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहींः सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहटा, मनेर, विक्रम इलाके में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त बालू माफिया के हमले की एक घटना में 1000 राउंड गोलियां चली थी. नीतीश कुमार में ताकत नहीं है कि वह बालू माफियाओं पर कार्रवाई करे. यही कारण है कि बालू का अवैध खनन ज्यादा हो रहा है. इससे राजस्व की वसूली में कमी आई है. कैग रिपोर्ट में भी खनन विभाग में फर्जी चालान के जरिए स्कूटर, कार, एंबुलेंस से बालू ढुलाई कर विभाग को 355 करोड़ रुपया की चपत लगी है.

प्राकृतिक संपदा की लूट की जिम्मेवारी ले नीतीश कुमारः बीजेपी नेता ने कहा कि जब आरजेडी एमएलए के आदमी खनन विभाग के पटना ऑफिस में घुसकर कर्मियों से मारपीट और तोड़फोड़ करेंगे तो विभाग अपना काम कैसे करेगा. ये घटनाए सबूत है कि सीएम ने संगठित अपराध से समझौता कर लिया है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को प्राकृतिक संपदाओं की लूट को नहीं रोक पाने का भी श्रेय लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details