ETV Bharat / state

Illegal Mining of Sand in Gaya: पोकलेन मशीन से बालू का अवैध खनन, मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे से थाने में पूछताछ

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:59 AM IST

बिहार के गया में अवैध बालू खनन मामले में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव से पूछताछ की गई है. जानकारी मिली है कि विश्वनाथ के पोकलेन से अवैध बालू का खनन किया जा रहा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद पीआर बांड भरवाकर मालिक और पोकलेन के चालक को छोड़ दिया. पढ़े पूरी खबर..

अवैध उत्खनन मामले में सहकारिता मंत्री सुरेंंद्र यादव के बेटे से पूछताछ
अवैध उत्खनन मामले में सहकारिता मंत्री सुरेंंद्र यादव के बेटे से पूछताछ

गया में अवैध बालू खनन

गया: पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार के गया में बालू का अवैध खनन जारी है. इस मामले में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बालू घाट से पोकलेन और उसके चालक को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस को जब जानकारी मिली कि यह पोकलेन सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव का है, तब उसे भी थाने में हाजिर होने को कहा गया. पुलिस ने विश्वनाथ यादव से थाने में काफी देर तक पूछताछ की और उसके बाद पीआर बांड भरवाकर मालिक और चालक दोनों को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई

सहकारिता मंत्री के बेटे से पूछताछ: अवैध बालू उत्खनन मामले में शक के आधार पर पुलिस ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव से थाने में पूछताछ की है. उसने बताया कि बालू घाट से करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर मेरा पोकलेन खड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने सहकारिता मंत्री के पुत्र और पोकलेन के चालक को पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया है. जबकि इस मामले की जांच जारी है. इसके साथ ही जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय से एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी है.

नदी घाट से 300 मीटर दूरी पर पोकलेन: लघु सिंचाई विभाग का कहना है कि पोकलेन करीब नदी घाट से 300 मीटर दूरी पर खड़ी थी. इसके बाद ही पुलिस ने पोकलेन को छोड़ दिया. बताया जाता है कि पूरी पुलिस की कार्रवाई लघु सिंचाई विभाग के निर्देश पर की जाती है. पुलिस जांच के अनुसार पोकलेन को नदी से पकड़ा गया था. जबकि लघु सिंचाई विभाग ने बताया कि पोकलेन मशीन नदी में नहीं, बल्कि नदी से 200-250 मीटर की दूरी पर था.

जीपीएस लोकेशन की तस्वीरें जारी: इस मामले में नदी में पोकलेन के होने और बालू डंप की जीपीएस लोकेशन की तस्वीरें जांच के पहलूओं को और भी संदेहास्पद बना रही है. बेलागंज पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पोकलेन मशीन और दो बाइक को पकड़ा. जबकि वहां मौजूद करीब दस लोग वहां से फरार हो गए. मंत्री के बेटे से पूछताछ के बाद कई स्थानों पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने छापेमारी की: बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव के सामने अवैध उत्खनन मामले में पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान दलेलचक स्थित फल्गू नदी से एक पोकलेन और दो बाइक को जब्त किया है. जबकि इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए पोकलेन और दोनों बाइक को रात में पुलिस ने छोड़ दिया था. इधर बालू घाट के टेंडर लेने वाली रमिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि पुलिस और अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने मिलकर पोकलेन मशीन और दोनों बाइक को छोड़ दिया है. वहीं, इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

खनन विभाग से की शिकायत : नदी घाट के का टेंडर रमिया कंस्ट्रक्शन को मिला है. सुत्रों के मुताबिक अवैध बालू की उगाही पोकलेन से की जा रही थी. इसकी सूचना रमिया कंस्ट्रक्शन की ओर से शिकायत पत्र में किया गया है. इधर पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई पोकलेन से पइन की उड़ाही की जा रही थी. ऐसे लघु सिंचाई विभाग के संवेदकों का कहना है कि रमिया कंस्ट्रक्शन की ओर से कई तस्वीरें जारी की गई है. उन तस्वीरों को जीपीएस लोकेशन से लिया गया है. इन तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि उक्त पोकलेन नदी के बीचो-बीच में खड़ी थी और वहां पर बालू को डंप किया जा रहा था.

अवैध बालू उत्खनन को लेकर कार्रवाई: गया एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाना क्षेत्र में फल्गू नदी में अवैध बालू उत्खनन को लेकर कार्रवाई हुई थी. जिसमें एक पोकलेन और दो बाइक को पकड़ा गया था. एक व्यक्ति को भी मौके से पकड़ा गया था. इस मामले को लेकर पोकलेन के मालिक विश्वनाथ यादव और मौके से पकड़ाए पोकलेन चालक से पूछताछ की गई. जिसमें पइन उड़ाही के कार्य में पोकलेन लगाने की बात कहीं. इसे लेकर लघु सिंचाई विभाग ने रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि विश्वनाथ यादव की पोकलेन मशीन से बालू उत्खनन नहीं बल्कि पइन की उड़ाही की जा रही थी. इसी मामले में गया निवासी विश्वनाथ यादव और पोकलेन के चालक से पूछताछ की गई है.

'बेलागंज थाना क्षेत्र में फल्गू नदी में अवैध बालू उत्खनन को लेकर कार्रवाई हुई थी. जिसमें एक पोकलेन और दो बाइक को पकड़ा गया था. एक व्यक्ति को भी मौके से पकड़ा गया था. इस मामले को लेकर पोकलेन के मालिक विश्वनाथ यादव और मौके से पकड़ाए पोकलेन चालक से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने पइन उड़ाही के कार्य में पोकलेन लगाने की बात कहीं'- आशीष कुमार भारती, एसएसपी गया

यह भी पढ़ें- भोजपुर SP ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.