बिहार

bihar

land for job scam: सुशील मोदी ने कहा-'भ्रष्टचार से समझौता कर लालू परिवार को बचा रहे नीतीश कुमार'

By

Published : Mar 10, 2023, 8:57 PM IST

ईडी और सीबीआई ने शुक्रवार को (ED raids at Lalu Prasad house) लालू परिवार के सदस्यों के साथ ही पार्टी के पूर्व विधायक के घर पर छापेमारी की है. इसके बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. छापेमारी के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ईडी और सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इसके बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी पलटवार करते हुए पूछा- क्यों ना कार्रवाई की जाए. पढ़ें, पूरी खबर.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha member Sushil Kumar Modi) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम बनने के अपने महत्वांकाक्षी सपने के दबाव में भ्रष्टचार से समझौता कर लिया. वे घोटाले संलिप्त लालू परिवार को बचाने में लगे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई होने पर बार-बार लालू परिवार को फंसाने का जो झूठा प्रचार किया जाता है, उसमें कोई दम होता तो लालू प्रसाद चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में अदालत से दोषी नहीं पाये जाते.

इसे भी पढ़ेंः land for job scam: लालू के करीबियों के यहां छापेमारी, शिवानंद बोले- 'लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष ही रास्ता'

लालू का मंत्रः सुशील मोदी ने कहा कि 2008 में लालू प्रसाद के विरुद्ध भ्रष्टचार के मामलों की जांच के लिए शरद यादव और ललन सिंह ने पहल की थी. जदयू ने सारे दस्तावेज सीबीआई को उपलब्ध कराये और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन भी दिया था. आज यही लोग लालू प्रसाद पर कार्रवाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने सत्ता में रहते हुए यही बस एक ही मंत्र अपनाया "तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा"

तेजस्वी 52 सम्पत्तियों के मालिकः सुशील मोदी ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे लालू प्रसाद सबसे बड़े जमींदार बन गए. पटना में उनके पास 1 लाख वर्ग फुट से ज्यादा जमीन है. हर काम के बदले जमीन लेते हैं. उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि वे दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में अरबों रुपये के चार मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए. तेजस्वी यादव ने इंटरमीडिएट तक भी पढ़ाई नहीं की. क्रिकेट में विफल रहे फिर भी बिना कोई उद्योग-व्यापार किये 52 सम्पत्तियों के मालिक कैसे बन गए? उन्होंने सवाल उठाये कि क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए.

"लालू प्रसाद ने विधायक, सांसद, मंत्री, एमएलसी बनावाने के बदले परिवार के सदस्यों के नाम जमीनें लीं और खुद ही पूरे परिवार को फंसा दिया. उन्हें किसी दूसरे ने नहीं फंसाया. अबु दोजाना वही हैं, जो पटना में तेजस्वी यादव का 750 करोड़ का मॉल बनवा रहे थे"- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details