बिहार

bihar

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में छात्रों का बवाल, वीसी और परीक्षा नियंत्रक से मांगा इस्तीफा

By

Published : May 2, 2022, 4:47 PM IST

Updated : May 2, 2022, 6:48 PM IST

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी गेट के आगे छात्रों का प्रदर्शन
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी गेट के आगे छात्रों का प्रदर्शन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीयू) में बेपटरी शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था का आरोप लगाते हुए छात्रों नें कैंपस में जमकर हंगामा (Protest In Patliputra University) किया. हंगामे के कारण कैंपस में काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. छात्रों ने पीयू प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाःपाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में अनियमतता का आरोप लगाते हुए सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड (Students Ruckus in Patliputra University) किया. इस दौरान छात्रों ने बदहाल शिक्षा व्यवस्था, समय पर परीक्षा और रिजल्ट देने में विफल रहने, पीयू का निजी पोर्टल बनाकर धांधली और पैसा उगाही सहित कई गंभीर आरोप यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाया. नाराज छात्रों ने व्यवस्था में सुधार के लिए कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफे की मांग की है.

पढ़ें- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गेट पर AISF का प्रदर्शन, परीक्षा में प्रमोट करने की मांग

बीएड में आवेदन से चुकेंगे हजारों छात्रःछात्र नेता विकास ने आरोप लगाया कि सेमेस्टर के दौरान न तो सिलेबस पूरा हो पाता है न ही परीक्षा समय से हो पा रही है. बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन का डेट खत्म होने वाला है, लेकिन पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का फाइनल इयर का रिजल्ट और मार्कशीट नहीं जारी किया गया है. समय से रिजल्ट नहीं मिलेगा तो हजारों छात्र बीएड एंट्रेंस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

परीक्षा विभाग में वित्तीय गड़बड़ीःपीयू में परीक्षा नियंत्रक पर छात्रों ने कई गंभीर आरोप लगाया. निजी पोर्टल के लिए परीक्षा विभाग ने प्राइवेट एजेंसी को मनमाने तरीके से टेंडर देकर 2019 से 22 तक बड़ी राशि का हेरफेर करने का आरोप लगाया. लाखों-लाख खर्च कर के भी रिजल्ट सही-सही और समय पर जारी नहीं किया गया. खर्च की गयी राशि का कोई हिसाब किताब वित्त विभाग के पास नहीं है. छात्रओं की ओर से यूनिवर्सिटी की राशि का सीधा-सीधा हेरफेर है. इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

उगाही का आरोपःछात्रों ने आरोप लगाया कि एक तो समय पर रिजल्ट नहीं आता है. इसके बाद रिजल्ट में सुधार के लिए स्क्रूटनी सहित अन्य तरीके से छात्रओं का आर्थिक शोषण किया जाता है. यूनिवर्सिटी में नंबर बढ़वाने के नाम पर भी पैसे की उगाही की जाती है. छात्रों को अपना रिजल्ट सही करवाने के लिए यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाना पड़ता है.

"यूनिवर्सिटी में वित्तीय गड़बड़ी और बेपटरी परीक्षा और शिक्षा के बारे में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक की मिली भगत से लाखों-लाख का घोटाला, कुलपति की प्रशासनिक विफलता सहित अन्य मामलों से राजभवन को अवगत कराया जायेगा."- विकास, छात्र नेता

पढ़ें- पटना: आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा, ये है वजह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :May 2, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details