ETV Bharat / state

पटना: आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा, ये है वजह

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 6:10 PM IST

आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा

पाटलीपुत्रा विश्विद्यालय ने जगह की कमी की वजह से पीजी विभाग को जेडी वीमेंस कॉलेज में संचालित करने का निर्णय लिया था. कॉलेज की छात्राएं लगातार इसका विरोध कर रही हैं.

पटना: राजधानी के जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं कॉलेज में लड़कों के पीजी की पढ़ाई कराए जाने का विरोध किया. सोमवार को आक्रोशित छात्राओं ने अपनी मांग को लेकर प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर हंगामा किया.

क्या है पूरा मामला
इस बारे में प्रिंसिपल श्यामा राय ने बताया कि पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के पास पीजी विभाग को संचालित करने के लिए जगह नहीं थी. इसीलिए इसे यहां चलाने का निर्णय लिया गया. पीजी की क्लास सुबह 8 से 11 बजे तक होती है और लड़कियों की क्लास 12 बजे से होने वाली थी. लड़कों की एंट्री भी अलग गेट से होती है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.

आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा

विश्वविद्यालय ने साधी चुप्पी
छात्राओं ने बताया कि उनकी मांग को कोई नहीं सुन रहा है. जिसकी वजह से उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. छात्राओं की दलील है कि लड़कों के क्लास के सामने गर्ल्स हॉस्टल है जिससे काफी समस्या होगी. प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद छात्राओं ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. इस मामले पर विश्वविद्यालय ने चुप्पी साध रखी है.

Patna
जेडी वीमेंस कॉलेज प्रिंसिपल श्यामा राय
Intro:एंकर जेडी वुमेन्स कॉलेज की आक्रोशित छात्रा अपनी मांग को लेकर अंततः प्रिंसिपल चैम्बर जाकर हंगामा शुरु कर दिया प्रिंसिपल चैम्बर में छात्राओं ने प्रिंसिपल से सीधे बात किया प्रिंसिपल श्यामा राय का कहना है कि पाटलीपुत्र विस्वविद्यालय के पास पी जी विभाग को संचालित करने की लिए जगह नही था इसीलिये जेडी वोमेन्स कॉलेज में इसको चलाने की बात हुई पी जी का क्लास सुबह 8 बजे आए 11 बजे तक होगा और लड़कों को एंट्री अलग गेट से होनी है इसीलिए हमारे हिसाब से लड़कियों को दिक्कत नही होनी चाहिए क्योंकि लड़कियों का क्लास का समय 12 बजे से किया जाना है प्राचार्य का कहना है कि अब छात्राएं विरोध कर रही है तो विस्वविद्यालय प्रसासन को सूचना दे दिया हु


Body: इधर छात्राओं का कहना है कि छोटी सी मांग है लेकिन कोई सुन रहा है और इसीलिए आज हमलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा छात्राओं का दलील है कि एक ही कैम्पस में लड़के का क्लास होगा सामने गर्ल्स हॉस्टल है काफी समस्या होगी प्राचार्य को सोचना चाहिए वही प्राचार्य द्वारा विस्वविद्यालय प्रसासन को लिखने के आस्वासन देने के बाद छात्राओं ने प्रदर्शन कर दिया


Conclusion: लेकिन जिस तरह जेडी वुमेन्स कॉलेज में लड़कों के नो एंट्री की मांग को लेकर छात्राएं सड़क पर उतरी है और अभी तक विश्वविद्यालय ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध रखा है और प्राचार्य आश्वाशन देकर पाला झाड़ती नजर आती है उससे ये लगता है कि कॉलेज प्रशासन छात्राओं की मांग की अनदेखी कर किसी ठोस निर्णय पर बिचार करती नजर नही आ रही है लेकिन छात्राओं ने कॉलेज में लड़कों की एंट्री का इसतरह विरोध किया है कि ये प्रदर्शन धमक सत्ता के गलियारे तक भी पहुंच सकती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.