बिहार

bihar

जहरीली शराब से मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस, शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2021, 6:39 PM IST

बिहार में जहरीली शराब से मौत (Poisonous Liquor Death in Bihar) के बाद पटना पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने आलमगंज थाना क्षेत्र से 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है ( Smugglers Arrested with Liquor). गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से देसी और विदेशी शराब बरामद की है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Patna) जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नवंबर माह में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है (Poisonous Liquor Death in Bihar). जिससे बिहार सरकार की देश भर में किरकिरी होने पर पुलिस और प्रशासन शराब तस्करों पर कार्रवाई करने में जुटी है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां पुलिस ने आलमगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में छापेमारी करके 6 कारोबारियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

शासन के आदेश के बाद शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने में जुटी पटना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ कारोबारी शराब की डिलीवरी करने आ रहे हैं. जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने आलमगंज थाना इलाके के डोमखाना समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में देसी शराब और रुपये के साथ 4 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया.

इसके बाद पुलिस ने गाय घाट पुल से कार में छिपा कर अंग्रेजी शराब की डिलेबरी देने जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें- टना में शराबबंदी पर CM की समीक्षा बैठक, वैशाली में नशे की हालत में आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details