बिहार

bihar

Muzaffarpur Boiler Blast: शाहनवाज हुसैन ने व्यक्त किया दुख, कहा- मामले की होगी जांच

By

Published : Dec 26, 2021, 2:12 PM IST

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट (Muzaffarpur boiler blast case) की घटना पर शाहनवाज हुसैन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

शाहनवाज हुसैन ने व्यक्त किया दुख
शाहनवाज हुसैन ने व्यक्त किया दुख

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुजफ्फरपुर में कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट (Blast in Kurkure Noodles factory in Muzaffarpur)की घटना पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट फैक्ट्री का बॉयलर कैसे फटा इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 5 की मौत

"मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बॉयलर फटने के कारण 6 से 7 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग घायल हुए हैं. जो लोग इसमें हताहत हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना है. प्राइवेट फैक्ट्री में बॉयलर कैसे फटा, बिहार सरकार की इसकी गंभीरता से जांच करेगी. हमें घायल लोगों और उनके परिवार की चिंता है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी."-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट की घटना पर शाहनवाज हुसैन ने दुख व्यक्त किया

उद्योग मंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर जिला प्रशासन, सरकार के अधिकारी के साथ उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं. मामले पर उनकी नजर है. बता दें कि मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को सुबह 11 बजे के करीब कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अस्पताल में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. अब तक कुल 7 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. करीब आधा दर्जन लोगों के घायल हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- इRoad Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से 3 जिंदा जले, 10 किलोमीटर का इलाका सील

हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बॉयफर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि इसे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके के कारण पास का चूड़ा और आटा मिल भी ध्वस्त हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी है, जिसके बाद मौके पर अग्निशामक 5 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है. मरने वालों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details