बिहार

bihar

पटना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने चटकाई लाठियां

By

Published : Jan 9, 2022, 10:36 PM IST

पटना में मीठापुर पुल से करबिगहिया जाने वाले रास्ते पर गोलंबर के लिए अतिक्रमण हटाने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां चटकाई और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला

पटनाःराजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल (Ruckus During Removal of Encroachment in Patna) हुआ. लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया गया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां चटकाई और वाटर कैनन से पानी का बौछार किया. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके का है.

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत

पुलिस की कार्रवाई के बाद लोग पीछे हट गए. इसके बाद फिर से प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी किया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव भी बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर पुल से करबिगहिया जाने वाले रास्ते पर गोलंबर बनाने की योजना है. इसका निर्माण राज्य निर्माण पुल निगम विभाग की ओर से कराया जाना है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि गोलंबर निर्माण की जगह के लिए वहां मौजूद मकान के मालिकों को जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है. बावजूद इसके लोगों ने भूमि पर कब्जा करके रखा है. कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन की टीम पुलिस के साथ रविवार दोपहर करबिगहिया पहुंची थी. इसी दौरान मकान मालिकों ने हंगाम शुरू कर दिया. जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ने बताया कि पथराव में ना तो कोई घायल हुआ और ना ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: JDU के साथ नजदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details