बिहार

bihar

'लालू ने दिया है CM नीतीश कुमार को आशीर्वाद' बोले जगदानंद- समाधान यात्रा सफल

By

Published : Jan 6, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 10:50 PM IST

बिहार में सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) पर निकले हैं. मकसद है सरकारी योजनाओं का जायजा लेना और लोगों से मिलना. लेकिन ये यात्रा राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. विपक्ष ये फ्लॉप यात्रा बता रहा है तो महागठबंधन के नेता इसे सफल यात्रा बता रहे है. इसी क्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को अपार सफलता मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को बताया सफल

पटना:राष्ट्रीय जनता दलके प्रेदश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की समाधान यात्रा की सरहाना करते हुए कहा कि वो बिहार की जनता की भलाई का काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश की यात्रा से विरोधी घबराए हुए हैं. जनता और नेता का मिलन हो रहा है. यह पूछे जाने पर कि सीएम नीतीश कुमार देश यात्रा पर निकलेंगे, जगदानंद सिंह ने कहा कि आज या कल देश की यात्रा पर तो निकलना ही पड़ेगा. उनका यह भी कहना था कि बिहार के पास हमेशा एक ताकत रही है. बिहार में गांधी को प्रमाणित किया कि देश चलाओ.

ये भी पढे़ं-शिवहर में CM ने इंजिनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- 'एक-एक घर जाकर करेंगे जातीय जनगणना'

'बिहार कोई साधारण जगह नहीं है. बिहार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि है. जेपी का आंदोलन इस देश को बदला या नहीं बदला?, कर्पूरी ठाकुर ने देश की हुकूमत को बदल कर के भारत के प्रधानमंत्री को बनाया या नहीं बनाया?. लालू प्रसाद ने भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देवेगौड़ा और गुजराल को बैठाया या नहीं बैठाया?. मैं पहले भी कहता रहा हूं बिहार बदलाव करता रहा है. बिहार स्वयं वहां पर रहकर के देश को बदलेगा. लालू जी आशीर्वाद दे चुके हैं और लालू का आशीर्वाद सामान्य नहीं है. उनके हृदय से निकली आवाज साबित होता है. ऐसे कर्मठ नेता का आशीर्वाद है.'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा :सीएमनीतीश कुमार के इस यात्रा में मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम हैं. पहला योजना से संबंधित क्षेत्र में जाएंगे. दूसरा चिन्हित समूह के साथ बैठक करेंगे और फिर जिला स्तरीय समीक्षा मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने सभी डिपॉर्मेंट के अपर मुख्य सचिव, जिला के प्रभारी सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और एसपी को पत्र भेजा गया है. इसी समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने शिवहर में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया. और इस मौके पर कहा कि जल्द ही बिहार में जातीय जनगणना होगी.

Last Updated :Jan 6, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details