बिहार

bihar

जनता के हाथ से प्लेट छीनने वाली सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं- RJD

By

Published : Aug 18, 2021, 6:25 PM IST

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं किये जाने और आपदा राहत में लूट करने का आरोप अधिकारियों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से कोई फायदा नहीं है. अधिकारियों ने जगह-जगह पर बाढ़ राहत को लेकर लूट मचा रखा है. पढ़ें पूरी खबर.

आरजेडी
आरजेडी

पटना: बिहार में बारिश से ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. राजधानी पटना समेत ज्यादातर इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) कर जायजा ले रहे हैं. वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण के बावजूद बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं पहुंच रहा है. इस आपदा के घड़ी में अधिकारी केवल लूट कर रहे हैं. सीएम के पहुंचने पर लोगों को जो प्लेट मिलती हैं, उनके जाने के बाद अधिकारी जनता के हाथों से छीन लेते हैं.

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास पहुंचे 'नाराज' जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव से कर रहे मुलाकात

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के दर्जनों जिलों में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार जो राहत कार्य चला रही है, उससे लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से कोई फायदा नहीं है. अधिकारी जगह-जगह पर बाढ़ राहत को लेकर लूट मचा रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद राहत शिविरों का दौरा तो कर रहे हैं लेकिन अफसरशाही इतना हावी है कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद राहत केंद्र में रह रहे लोगो की प्लेटें तक छीन जाती हैं. ये अमानवीय घटना बाढ़ पीड़ितों के साथ हो रही है. अधिकारी क्या कर रहे हैं, मुख्यमंत्री को इसको देखना चाहिए.

देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि राहत कार्य के नाम पर पूरे बिहार में लूट मची है. सरकारी सहायता असली बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही है. सिर्फ फरमान जारी कर देने से अधिकारी नहीं काम करने वाले हैं. जनता देख रही है कि किस तरह से सरकार बिहार में चल रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि सरकारी खजाने पर सबसे पहले आपदा पीड़ितों का हक है. लेकिन जो हो रहा है, सच मुख्यमंत्री भी नहीं जान रहे हैं. उन्हें सच्चाई जानना होगा कि किस तरह से उनके अधिकारी आपदा में अवसर तलाश कर बाढ़ पीड़ितों का हक मार रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अभी भी नाराज हैं जगदानंद सिंह, RJD के लिए मुश्किल की घड़ी, कैसे मनाएंगे लालू!

बाढ़ पीड़ितों के लिए जितना हो सकता है, सभी जगहों पर राजद कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं. राजद के कार्यकर्ता ऐसे मुद्दे पर चुप बैठने वाले नहीं हैं. सरकार की इस नाकामी को लेकर बाढ़ प्रभावित जिलों में आंदोलन कर जनता को उसका हक दिलवाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details