बिहार

bihar

RJD Poster Politics: 'मोदी वाशिंग पाउडर.. हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी', RJD का पोस्टर वार

By

Published : Jul 8, 2023, 12:30 PM IST

व्यवसायिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पटना पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने महाराष्ट्र एनसीपी टूट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा है 'भाजपा में आइये, सब दाग धुलाइये. मंत्री, मुख्यमंत्री तक बन जाइये..'

RJD Poster Politics
RJD Poster Politics

आरजेडी का पीएम मोदी पर पोस्टर वार

पटना:बिहार में पोस्टर के जरिए सियासत खूब होती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता के द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा गया है. पोस्टर में मोदी वाशिंग पाउडर की तस्वीर बनाई गई है और उसके नीचे लिखा गया है कि इस वाशिंग पाउडर से दाग जल्द ही धुलते हैं.

पढ़ें-Lalu Prasad Yadav: 'साहेब का स्वागत है..' पोस्टर से सजा पटना, बेसब्री से इंतजार कर रहे कार्यकर्ता

आरजेडी का पोस्टर के जरिए पीएम मोदी पर हमला: व्यवसायिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में आगे लिखा है कि कोई भी घोटालेबाज हो अगर इस वाशिंग पाउडर में घुल जाता है तो उनके दाग जल्द धुल जाते हैं. पोस्टर में अजीत पवार की तस्वीर बनाई गई है और लिखा गया है कि कोई भी घोटालेबाज हो भाजपा में आइए सब दाग धुलाइए मंत्री मुख्यमंत्री तक बन जाइए.

'पीएम मोदी वाशिंग पाउडर से सभी दाग धुल जाते हैं':बता दें कि महाराष्ट्र में अजीत पवार, शरद पवार से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी में मिल गए हैं. उसके बाद जो घटनाक्रम हुई है उस पर भी इस पोस्टर में चर्चा की गई है. राजद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. इस पोस्टर के जरिए आरजेडी महाराष्ट्र एनसीपी में हुए टूट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ये बताने की कोशिश की है कि जिन लोगों पर खुद बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही थी, उसे आज ना सिर्फ पार्टी में शामिल कर लिया गया है बल्कि मंत्री के पद से नवाजा भी गया है.

महाराष्ट्र एनसीपी टूट पर साधा निशाना: पोस्टर के जरिए जिस तरह से राजद कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी पर तंज कसने की कोशिश की है, कहीं ना कहीं उसके द्वारा यह बताने की कोशिश की गई है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार देश में चल रहे विपक्षी एकता को तोड़ना चाहती है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में उन्होंने ऐसा किया है. पोस्टर के जरिए यह भी बताने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी अपनी सभा में घोटालेबाजों के नाम गिनाते हैं, किसने कितना रुपया घोटाला किया. लेकिन जब वही आदमी उनके साथ हो जाता है तो फिर उनके दाग धुल जाते हैं और उन्हें याद नहीं रहता है कि किसने किस तरह की घोटाला किया है.

घोटालेबाजों को लेकर बीजेपी पर तंज: आरजेडी ने निशाना साधते हुए कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं तो वह घोटालेबाज नहीं है भ्रष्टाचारी नहीं है इसके इतर जो अलग से उनका विरोध कर रहे हैं या जो विपक्षी पार्टियां हैं, वह भ्रष्टाचारी हैं या घोटालेबाज हैं. इस पोस्टर को पार्टी के कार्यकर्ता प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. पोस्टर में तेजस्वी यादव को प्रमुखता से दिखाया गया है. साथ ही लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी स्थान दिया गया है.

पोस्टर में लालू राबड़ी समेत सभी बड़े नेता: बिहार में पोस्टर के जरिए लगातार राजनीति होती है. इससे पहले भी जब विपक्षी एकता के बैठक बिहार में हो रही थी तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा तरह-तरह के पोस्टर लगाए गए थे और विपक्षी एकता पर तंज कसा गया था. फिलहाल कुछ दिनों से पोस्टर के जरिए सियासत बंद थी, लेकिन महाराष्ट्र एनसीपी में टूट बाद फिर से राजद के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है और पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details