ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav: 'साहेब का स्वागत है..' पोस्टर से सजा पटना, बेसब्री से इंतजार कर रहे कार्यकर्ता

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 2:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार लालू यादव बिहार आ रहे हैं. लालू यादव के स्वागत में नेता सहित कार्यकर्ता लगे हुए हैं. पटना शहर में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए हुए हैं. एक पोस्टर राजद कार्यालय के पास लगा है, जिसमें लिखा है साहेब का स्वागत है. इस पोस्टर की चर्चा तेज हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

लालू यादव के स्वागत में सजा पटना

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. लालू यादव के स्वागत की तैयारी जोर शोर से हो रही है. इस दौरान राजद कार्यकर्ता लालू यादव के स्वागत में पूरी ताकत लगा दिए हैं. पटना शहर में राजद कार्यालय के बाह बड़ा बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें एक पोस्ट चर्चा में है. यह पोस्टर राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. इस पोस्टर के माध्यम से लालू यादव का स्वागत किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला... अश्विनी चौबे बोले- उनका घर है..आते जाते रहते हैं..

लालू प्रसाद यादव का स्वागतः पोस्टर में लिखा है 'साहेब का स्वागत है' यानि लालू प्रसाद यादव का स्वागत है. लालू यादव के बिहार आने से यहां के नेता और कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है. पूरे राजद कार्यालय को सजाया गया है. वहीं साहेब का स्वागत है वाला पोस्ट चर्चा में आ गया है. इस पोस्टर में प्रेम कुमार लालू यादव को फुलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं. लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं और प्रेम कुमार उन्हें गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं.

विपक्षी एकता को मिलेगी धारः बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद पहली बार लालू यादव पटना आ रहे है. देश में विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पहले से जुटे हुए हैं. अब लालू यादव के आने से मुहिम और आगे बढ़ेगा. इधर आनंद मोहन पहले से रिहा हो चुके हैं. इस नजर से बिहार में सिसायी माहौल पूरी तरीके से गर्म हो गया है. पटना आते ही लालू यादव अपने नेताओं से बैठक करेंगे. जिसमें पार्टी के कामों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि हाल में राजद में कई जिलाध्यक्ष के साथ साथ कई जिम्मेदार लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई है.

शायराना अंदाज में स्वागतः सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे दिल्ली में रह रहे थे. अब पटना आ रहे हैं. इसको लेकर नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लालू यादव के बिहार आने पर राजद के प्रदेश सचिव भाई अरुण ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव के आने से हमलोग बहुत खुश हैं. वे हमारे भगवान हैं. भाई अरुण ने कहा कि 'मुझे खुशी मिली इतनी की मन में न समाए, पलक बंद कर लूं कहीं छलन न जाए'. शायराना अंदाज में अरुण ने लालू यादव का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.