बिहार

bihar

लालू के एक और विधायक हुए बागी: नीतीश को बताया निरंकुश, समाधान यात्रा पर भी उठाए सवाल

By

Published : Jan 9, 2023, 7:50 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के एक और विधायक ने बागी तेवर अपना लिया है. उन्होंने नीतीश और उनकी समाधान यात्रा को आड़े हाथ लेकर शीर्ष नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अभी सुधाकर सिंह की बयानबाजियों पर लगाम भी नहीं लग पाई थी कि लालू का एक और विधायक बागी हो गया.. पढ़ें Bihar Politics

राजद विधायक विजय कुमार मंडल
राजद विधायक विजय कुमार मंडल

राजद विधायक विजय कुमार मंडल

पटना: आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के एमएलए विजय कुमार मंडल (RJD MLA Vijay Kumar Mandal) ने नीतीश की बिहार समाधान यात्रा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार के ब्लॉक और जिले की दशा किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में सीएम की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Bihar ) समझ से परे हैं. आरजेडी एमएलए विजय मंडल ने नीतीश सरकार को निरंकुश करार दिया. उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने कहा है कि रोटी और सत्ता को हमेशा बदलते रहना चाहिए, नहीं तो रोटी जल जाती है और सत्ता निरंकुश हो जाती है.

ये भी पढ़ें-'2024 एक मात्र लक्ष्य' : बोले तेजस्वी- 'हमारे एक होने से BJP बहुत घबराई हुई है'

BJP के साथ 17 साल ने नीतीश को बनाया निरंकुश: आरजेडी के विधायक विजय मंडल अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े किए जा रहे थे. उन्हीं के बगल में खड़े बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा उनकी हां में हां मिलाते जा रहे थे. उन्होंने भी विजय मंडल के बयान का समर्थन किया. लेकिन, उनपर भी विजय मंडल बरस पड़े. बागी तेवर अपनाते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ उन्होंने इस दशा का जिम्मेदार बीजेपी को ही बताया. विजय मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश को 17 साल तक अपने साथ रखा.

..जब जीवेश मिश्रा पर बरस पड़े विजय मंडल: पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि आजकल अफसर किसी की नहीं सुन रहा है. पुलिस वाला किसी के तन का कपड़ा भी नहीं देखता है और उससे घूस मांगता है. इसी बात पर विजय मंडल ने इस दशा का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया. उन्होने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें 17 साल तक मौका नहीं देती तो बिहार की तस्वीर कुछ अलग होती.

एक और विधायक के बागी तेवर से असहज हुई आरजेडी?: बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh ) लगातार सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जुबानी हमले कर रहे हैं. उनकी ये बयानबाजी महागठबंधन के टेंशन की वजह बनी हुई है. ऊपर से चर्चा है कि खिचड़ी के बाद जब सूर्य मकर राशि की ओर गमन करेगा तभी बिहार में सियासी समीकरण बदलेगा. बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है इसको लेकर चर्चा फिर जोर पकड़ चुकी है. ऐसे में आरजेडी के एक और नेता का बागी तेवर राष्ट्रीय जनता दल के लिए असहज कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details