बिहार

bihar

'तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बरती जा रही है लापरवाही'

By

Published : Oct 30, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 12:42 PM IST

आरजेडी और कांग्रेस ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी यादव के सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया. इस संबंध में आरजेडी ने एक वीडियो भी जारी किया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की. आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं होनी की वजह से उन्हें खुद ही सारे इंतजाम करना पड़ रहा है.

राजद और कांग्रेस का संयुक्त प्रेस वार्ता.
राजद और कांग्रेस का संयुक्त प्रेस वार्ता.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाया है कि सरकार तेजस्वी यादव की सुरक्षा में लापरवाही बरत रही है. राजद का आरोप है कि चुनाव आयोग को पत्र लिखने के बाद भी सुरक्षा नहीं दी जा रही है. तेजस्वी यादव की सभा में और उनके हेलीकॉप्टर के आसपास भारी भीड़ जुट रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है.

सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज झा ने कहा कि 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग में पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की गुजारिश की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने भी सरकार को और संबंधित जिलों को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई करने को कहा. लेकिन अब तक तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दोनों नेताओं का कहना है कि जानबूझकर नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है.

तेजस्वी यादव खुद कर रहे हैं सारे इंतजाम
राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव से संबंधित एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके हेलीकॉप्टर के आसपास बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और हेलीकॉप्टर में बैठे तेजस्वी उन्हें अलग हटने को कह रहे हैं. मनोज झा ने कहा की चुनावी सभा के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण तेजस्वी यादव को खुद ही सारे इंतजाम कर रहे हैं.

Last Updated :Oct 30, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details