बिहार

bihar

बिहार में सर्दी का सितम जारी, आज कई जगहों पर बारिश की चेतावनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 9:03 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 12:29 PM IST

Cold In Bihar: बिहार में ठंड का सितम बदस्तूर जारी है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई सर्दी अब जनवरी महीने में अपने शबाब पर है. वहीं मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड

पटनाःबिहार के कई जिलों में गुरुवार को अधिकतम वन्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव अन्य दिनों से थोड़ा कम रहा. पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज का और सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भोजपुर के कोइलवर में 1 मिमी वर्षा हुई.

हल्की बारिश की संभावनाःबात राजधानी पटना की करें तो गुरूवार को पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री वृद्धि हुई जिससे यहां का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री वृद्धि होने से अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज पटना समेत 14 शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.

कई इलाकों में छाया रहेगा कोहराः दरअसल पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तरी हरियाणा और इसके आस-पास के इलाके में बना हुआ है, जिसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. वहीं विभाग ने 23 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. पटना और इसके आस-पास के इलाकों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा.

इन शहरों में बारिश का अलर्टःमौसम विभाग ने पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, मुजफ्फरफुर, गोपालगंज, सारण, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद में एक या दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ेंःकोहरे के कारण ठंड की चपेट में बिहार, अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान

Last Updated :Jan 5, 2024, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details