बिहार

bihar

Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत बिहार के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

By

Published : Apr 25, 2023, 10:02 AM IST

पटना मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में तेज आंधी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया. विभाग ने लोगों से अपील की है कि आंधी बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलें. साथ ही इस बारिश से सतर्क रहें. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना:राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश होने के आसार (Rain In Bihar) दिख रहे हैं. बिहार शरीफ समेत आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ही बारिश की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग पटना के मुताबिक बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद दिख रही है. पटना के अलावा राज्य के अन्य 14 जिलों में भी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में वे सतर्क और सावधान रहें.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में येलो अलर्ट, इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

कई जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक जानकारी मिली है कि इस तरह से एकाएक भीषण गर्मी के बाद बारिश का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव रहने की उम्मीद है. ऐसे में मौसम विभाग ने पहले से ही राजधानी पटना, नालंदा, नवादा,औरंगाबाद, गया, जहानाबाद समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, निचले क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 30 से 40 किलोमीटर उपर चल रही है.

येलो अलर्ट जारी: बिहार समेत अन्य राज्यों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो गया है. जिसके कारण प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. 25 और 26 अप्रैल को मौसम विभाग ने बिहार के पटना, जहानाबाद, नालंदा, समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

कहां कहां बारिश की उम्मीद: विभाग के मुताबिक 26 से 27 अप्रैल तक बिहार के बिहारशरीफ,नवादा,नालंदा समेत किशनगंज,सहरसा,सुपौल, के साथ ही पटना औरंगाबाद,जहानाबाद में भी बारिश की संभावना दिख रही है.

विभाग ने दिए निर्देश: इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के समय में लोगों से अपने घर में ही रहने की बातें कही है. अनुमान के मुताबिक विभाग का कहना है कि कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ ही वज्रपात के साथ ही वर्षा होने की प्रबल संभावना है. विभागीय लोगों के मुताबिक जानकारी दी गई है कि लोग यदि खुले में हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में चले जाएं.

येलो अलर्ट क्या है?: मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में वर्तमान और आगामी स्थिति को बताने के लिए यह अलर्ट जारी किया जाता है. येलो अलर्ट एक तरह से सावधानी की घंटी है, जो लोगों को सतर्क करने का काम करता है. इसका मतलब है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले समय के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details