बिहार

bihar

पटना के खगौल में डेंगू का कहर, SHO सहित 5 पुलिसकर्मी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

By

Published : Oct 6, 2022, 10:34 PM IST

डेंगू मच्छर
डेंगू मच्छर

पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. पुलिस कर्मी भी अब इसके चपेट में आने लगे हैं. खगौल में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी डेंगू के चपेट में आ गये (Police Personnel who got caught Dengue). बीमार पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना:बिहारमें डेंगू (Dengue In Bihar) के मामले बढ़ने लगे हैं और राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप (Dengue in Patna) काफी बढ़ गया है. पटना के खगौल में भी डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है. डेंगू की चपेट में आए एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान, बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड

डेंगू से बचने के उपाय:अपने आसपास किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें. अगर बुखार हो तो अपने प्लेटलेट्स पर ध्यान दें और पर्याप्त मात्रा में नारियल पानी और ओआरएस का घोल लेते रहें. बुखार होने पर सिर्फ पैरासिटामॉल की गोली लेनी है ना कि डिस्प्रिन, एस्प्रिन या निमेसुलाइड की. इसके साथ ही अगर आप बकरी का दूध ले रहे हैं तो बिना उबाले उसे ना पिए. अगर पपीते के रस से बनी गोली खा रहे हैं तो उसके साथ पपीते का रस लेना जरूरी है क्योंकि इससे दूसरी परेशानी भी हो सकती है.

नारियल पानी और ओआरएस काफी उपयोगी:बता दें कि पटना को पूरी तरह अपनी आगोश में ले रखा है. हालांकि इसके लिये जलजमाव और मौसम के साथ ही लोगों के रहन सहन का तरीका भी बहुत हद तक जिम्मेदार है, जिस कारण डेंगू अब हर मोहल्ले में पहुंच गया है. लोगों को जिस हद तक सावधानी बरतनी चाहिए, वह नहीं बरत रहे. यही वजह है कि आए दिन बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि अगर डेंगू हो भी जाए तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. 5 दिनों में डेंगू का बुखार अपने आप खत्म हो जाता है. इस बीच साधारण पैरासिटामॉल और ओआरएस के साथ नारियल पानी किसी जादुई छड़ी की तरह काम करता है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में डेंगू के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंच रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details