बिहार

bihar

ईटीवी भारत से बोले नगर आयुक्त, 82 गंगा घाटों पर चाक चौबंद व्यवस्था, 10 खतरनाक

By

Published : Nov 8, 2021, 2:14 PM IST

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कुल 82 घाटों को कुल 21 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 587 मजिस्ट्रेट तो वहीं 316 पुलिस अधिकारी और 1700 पुलिस बल को तैनात किया गया है.पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये तमाम जानकारी दी है.

chhath ghat patna
chhath ghat patna

पटना: नहाय खाय के साथ ही छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने छठ (Chhath Puja 2021 In Patna) को लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली है. संक्रमण के स्तर में कमी आने के बाद इस वर्ष गंगा घाटों (Chhath Ghat Patna) पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई.

यह भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन

घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी 82 घाटों को निगरानी के लिए 21 सेक्टरों में बांटा गया है. हर एक सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को तैनात करने के आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं कुल 131 वाच टावर के जरिए घाटों की निगरानी की व्यवस्था की गई है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट

घाटों की साफ-सफाई और घाटों के बाबत जानकारी देते हुए पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि घाटो की साफ सफाई की व्यवस्था लगातार जारी है. हर वर्ष पटना नगर निगम 92 घाटों पर अर्घ्य देने की तैयारी व्रतियों के लिए करता है, पर इस वर्ष गंगा के जलस्तर को देखते हुए 10 घाटों को जल संसाधन विभाग की ओर से खतरनाक घोषित किया गया है. ऐसे में छठ व्रतियों के लिए पटना में कुल 82 घाट बनाए गए हैं, जहां छठव्रती सुगमता से अर्घ्य देने पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नदी, तालाब और जल क्षेत्र के आस-पास ही क्यों की जाती है छठ पूजा, यहां पढ़ें पूरी कहानी

"सभी घाटों पर हमने विस्तृत तैयारी की है. हमेशा हम 92 घाट तैयार करते हैं. इस बार जल संसाधन विभाग की ओर से 10 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. शहर के अंदर 50 तालाबों पर भी व्यवस्थाएं की गईं हैं. इस बार 82 घाट पर छठ का आयोजन किया जा रहा है."- हिमांशु शर्मा, आयुक्त, पटना नगर निगम

बता दें कि आज 8 नवंबर 2021 सोमवार को नहाय खाय है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ हो जाता है. 9 नवंबर मंगलवार के दिन खरना किया जाएगा. 10 नंवबर बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 11 नवंबर गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है. प्रशासन ने इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details