बिहार

bihar

Bihar Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल किया जारी

By

Published : Mar 30, 2022, 6:31 PM IST

बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय का उनका इंतजार खत्म होने वाला है. शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल जारी (bihar physical teacher vacancy) कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

physical teacher recruitment schedule released
physical teacher recruitment schedule released

पटना:शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक नियोजन (physical teacher appointment in bihar) का शेड्यूल जारी कर दिया है. 28 मई तक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलेगा. बता दें कि 8386 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. दरअसल फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया (Physical Teacher Recruitment Process) हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया था. ऐसे में अब मई महीने में उन्हें हर हाल में नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.

पढ़ें- पटना में शारीरिक शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव

8386 पदों पर होनी है नियुक्ति: बता दें कि बिहार कैबिनेट पहले ही 8386 पदों पर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए मुहर लग चुका था. राइट टू एजुकेशन के प्रावधान के मुताबिक ऐसे प्रारंभिक स्कूल जहां 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स नामांकित हैं, वहां 1-1 फिजिकल टीचर की नियुक्ति होनी है. ऐसे में बहुल जल्द अब इनका नियोजन कर दिया जाएगा.

शारीरिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल जारी: बिहार में 8386 पदों का सृजन (Physical Teachers Vacancies In Bihar) किया गया है और इन आवंटित पदों के हिसाब से पिछले दिनों जो पात्रता परीक्षा हुई थी, उसमें सिर्फ 3523 अभ्यर्थी सफल हो पाए थे. इसलिए फिलहाल स्कूलों में 3523 ही फिजिकल टीचर की नियुक्ति होगी. इसके अगले चरण में पात्रता परीक्षा पास करने वाले बाकी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.

पढ़ें- 25 फरवरी की तैयारी में बाधक बने जिलों को अल्टीमेटम, फिजिकल टीचर की बहाली भी मार्च में पूरा करने का टारगेट

जल्द स्कूलों को मिलेंगे शारीरिक शिक्षक:यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. नियुक्ति होने के बाद शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को प्रति माह 8000 रुपये वेतन मिलेगा. इसमें सालाना 200 रुपये की वृद्धि की जाएगी. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ कर दिया था कि, पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के समाप्त होने के एक महीने के अंदर शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति विज्ञापित हो जाएगी. हालांकि इसमें काफी देरी होने से शिक्षकों को अपने भविष्य की चिंता भी सता रही थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details