25 फरवरी की तैयारी में बाधक बने जिलों को अल्टीमेटम, फिजिकल टीचर की बहाली भी मार्च में पूरा करने का टारगेट

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:04 PM IST

टेट और सीटेट सर्टिफिकेट की जांच

शिक्षा विभाग की बैठक (Education Department Meeting) में उन जिलों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है, जहां टेट और सीटेट सर्टिफिकेट की जांच अब तक पूरी नहीं हुई है. वही, फिजिकल टीचर की बहाली को लेकर भी शिक्षा विभाग ने मार्च तक का टारगेट तय कर दिया है. जिन जिलों में अब तक औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं हुई है, उन्हें भी हर हाल में एक मार्च तक मेरिट लिस्ट जारी करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वर्चुअल मीटिंग में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की समय सीमा का ध्यान दिलाते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की बैठक में उन जिलों को विशेष रूप से 24 घंटे में अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है, जहां अब तक टेट और सीटेट सर्टिफिकेट की जांच (TET and CTET Certificate Verification) नहीं पूरी हुई है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बता दें कि 12 फरवरी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक 93 फीसदी अभ्यर्थियों के टेट सीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है. बाकी लगभग 7 प्रतिशत अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच हर हाल में 24 घंटे में पूरा करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है. टेट और सीटीईटी सर्टिफिकेट के अलावा अन्य सर्टिफिकेट की जांच भी सभी जिलों में चल रही है. हालांकि राज्य से बाहर के सर्टिफिकेट्स की जांच को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला बैठक में हुआ है.

जानकारी के अनुसार अब अन्य राज्यों के सर्टिफिकेट की जांच की जिम्मेदारी जिलों की बजाय राज्य स्तर से होगी. राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से हर राज्य के लिए अलग-अलग अधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे और उन्हें तय समय में शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी करनी होगी. हालांकि इसके लिए अभी टाइम फ्रेम तय नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के समय उसे शपथ पत्र लेने की संभावना है और इस पर दिशा निर्देश एक-दो दिनों में जारी हो सकता है.

वहीं थर्ड राउंड में जिन नियोजन इकाइयों में गड़बड़ी की सूचना के बाद जांच चल रही है, उनमें मुजफ्फरपुर के साहेबगंज, मधुबनी का बासोपट्टी, बिस्फी, रहिका और कलुआही के अलावा दरभंगा जिले में जाले नियोजन इकाई में काउंसलिंग के दौरान मिली शिकायतों का समाधान 2 दिन में करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है.

शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक गोपालगंज और पश्चिम चंपारण के अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव ने हर हाल में 1 मार्च तक मेधा सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. इन दो जिलों में 14 से 16 मार्च के बीच काउंसलिंग होनी है. आपको बता दें कि करीब 400 नियोजन इकाइयों में अब तक एक बार भी काउंसलिंग नहीं हुई है. इन जगहों पर विशेष तौर पर 14 से 16 मार्च तक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो चुका है.

वहीं फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया (Physical Teacher Recruitment Process) भी हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया है. जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में फिजिकल टीचर की काउंसलिंग पूरी कराई जाएगी और अप्रैल महीने में उन्हें हर हाल में नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फोल्डर मेंटेंन नहीं होने से बिहार के लाखों शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, विभाग ने नहीं लिया सबक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.