बिहार

bihar

'फुलवारी शरीफ रेप कांड का आरोपी साइको, पहले भी कर चुका है अन्य महिला से दुष्कर्म', SSP पटना का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 7:20 PM IST

बिहार के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में दो बच्ची से रेप और हत्या के मामले का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को दबोचा था. आज पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने आरोपी से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी साइको है. पहले भी ये इस तरह दुष्कर्म के अटेम्ट कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर-

फुलवारी शरीफ रेप कांड के आरोपी का कबूलनामा
फुलवारी शरीफ रेप कांड के आरोपी का कबूलनामा

फुलवारी शरीफ रेप केस में पटना एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना : बिहार के फुलवारी शरीफ में रेपफिर हत्या के मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले का मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में किसी और महिला से पूर्व में दुष्कर्म करने की बात कबूली है. जिस बच्ची के साथ उसने दुषकर्म किया था उसके साथ भी वह पहले अटेम्ट कर चुका था.

'साइको है रेप केस का आरोपी' : पटना पुलिस के मुताबिक अभी तक जांच में जो बातें सामने आई हैं आरोपी आदतन रेपिस्ट है. इस घटना से पहले भी आरोपी ने एक महिला को अपनी बदनीयती का शिकार बनाया था. जिस बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई उसपर भी उसकी गलत नीयत थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जिस तरह से बच्ची के साथ कुकृत्य किया वो दहला देने वाला है.

'बच्चियों को पत्थर से पीटा फिर किया दुष्कर्म': आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया जब दोनों नाबालिग बच्चियां लकड़ी का जलावन लेने के लिए खेत की तरफ गई हुईं थीं. इसी बीच आरोपी खेत की ओर ले गया और दोनों को पत्थर से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने बताया कि जख्मी हालत में ही बच्चियों के साथ ज्यादती की गई. फिर हत्या कर पानी भरे गड्ढे में उसके शव को फेंक दिया गया. इस मामले में एक बच्ची जिंदा है लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

''स्पीडी ट्रायल के आधार पर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी. जिस पत्थर से इस बच्ची की हत्या की गई और दूसरी बच्ची को घायल किया गया उस पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है. उसमें भी खून के निशान हैं. जिसे जांच के लिए भेजा गया है.''- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

आक्रोश बढ़ा तो पकड़ा गया साइको अपराधी: इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा था. लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग भी किया. लोगों को गुस्सा इस बात का था कि आरोपी तब तक पकड़ा नहीं गया था. इस मामले में बीजेपी शुरू से ही बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोले हुई थी. लोगों और पार्टियों के दबाव का नतीजा ये हुआ कि पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jan 13, 2024, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details