ETV Bharat / bharat

फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस का एक आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक इस मामले में कब कब क्या हुआ?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 7:48 PM IST

Patna Rape Case : फुलवारी शरीफ में हैवानियत केस में पटना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन और हंगामा के बीच पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की थी. पटना एसएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सोमवार से अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ, जानिए.

फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस
फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस

पटना : बिहार के फुलवारीशरीफ में दो महादलित नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की थी. आरोपियों के नहीं पकड़े जाने की वजह से पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. इस बीच बीजेपी ने फुलवारीशरीफ में पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर धरना भी शुरू कर दिया. राजनीतिक रंग लेते ही गैंगरेप की घटना पर पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. देर से ही गैंगरेप के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.

बिहार पुलिस का एक्शन : बिहार की पटना पुलिस ने इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई नरेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. ये कार्रवाई पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा की ओर से की गई है. आरोपियों की जानकारी देने के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उठाया भी और पूछताछ कर रही है. कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. इसी बीच पटना के एसएसपी की ओर से पुष्टि की गई एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लोगों का हंगामा, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा : गिरफ्तारी से पहले इस मामले में गैंगरेप और हत्या के आरोपियों तक पुलिस के न पहुंच पाने पर आक्रोश बढ़ता दिख रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला भी किया था. गुरुवार को लोग सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे उसी बीच पुलिस ने सड़क से जाम हटाने के लिए लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपी उनके शिकंजे में होंगे.

तेजस्वी यादव का बयान : इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी कहीं भी होंगे पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और उनकी सरकार आरोपियों को सजा दिलाने का काम करेगी. पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है.

''जो अपराधी हैं, जो दोषी हैं, पुलिस उसकी लगातार खोज कर रही है. बहुत जल्द पुलिस आरोपियों को पता कर लेगी. आप लोग निश्चिंत रहिए, हमारी सरकार उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस में राजनीति : इधर बीजेपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते पीड़ित के गांव पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया. विधान परिषद के नेता विपक्ष हरि सहनी ने ये कहते हुए धरना दिया है कि ''जब तक दलित बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी पकड़े नहीं जाते बीजेपी धरना देती रहेगी.'' बीजेपी ने पुलिस प्रशासन पर मौन रहकर तमाशा देखने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. आज बीजेपी ने खुद पीड़ित परिजनों के साथ मिलकर धरना दिया है.

आखिर पूरा मामला क्या है : दरअसल, रविवार और सोमवार की रात फुलवारीशरीफ में दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप हुआ. जिसमें 8 साल के बच्ची की लाश पानी भरे गड्ढे में मिली वहीं 12 साल की बच्ची की हालत गंभीर थी. सोमवार को लड़कियों का पता चल पाया. खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ने लगा. अपराधी कौन थे पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई थी. इधर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था. इसपर राजनीति रंग मिलने से मामला और संगीन हो गया. हालांकि पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.