बिहार

bihar

पटना में बढ़ी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, दोपहर में भी अलाव का सहारा ले रहे लोग

By

Published : Jan 18, 2022, 5:38 PM IST

पटना में बढ़ा शीतलहर के प्रकोप
पटना में बढ़ा शीतलहर के प्रकोप

राजधानी पटना में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Cold Wave In Bihar) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शीतलहर के दौरान लोगों को आग बड़ी राहत पहुंचा रही है. चौक चौराहों पर भी अलाव जालाकर लोग खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

पटनाःपूरे बिहार में इन दिनों शीतलहर का कहरजारी है. ऐसे में राजधानी पटना में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच लोग दोपहर के बाद तक भी आग के सहारे अपने शरीर को गर्म करते नजर आ रहे हैं. पटना में लगातार पछुआ हवा ने लोगों का हाल बेहाल (People Upset Due To Cold In Patna) कर दिया है. हालात यह है कि बाहर किसी कामकाज से निकले लोग भी सड़क पर आग जलती देख कुछ देर रुक कर अपने शरीर को गर्म करके आगे बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update: बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, अभी और लुढ़केगा पारा

पिछले कुछ दिनों में पटना के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन गई है और खास करके राजधानी पटना में दोपहर के बाद भी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. पछुआ हवा के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हालांकि शीतलहर के बीच भी कामकाजी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर रहे हैं. राजधानी पटना के चौक चौराहों पर लोग आग जलाकर अपने शरीर को गर्म कर इस पछुआ हवा से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक बार फिर से सूबे के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम में इस बदलाव के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया गया है, मंगलवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.


पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग अनुसार पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे जैसे हालात बनने की संभावना है. बता दें कि कोल्ड डे की स्थिति तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाता है और लगातार दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4.5-6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होती है.

बता दें कि पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, गया में 7.3 और भागलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि पटना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: नए साल में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details