बिहार

bihar

हम ने कहा, अपराधियों से मिलकर कार्तिकेय सिंह को बदनाम कर रही BJP

By

Published : Sep 7, 2022, 2:45 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 3:06 PM IST

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी राजद नेता और पूर्व कानूम मंत्री कार्तिकेय सिंह के बचाव में आ गई है.हम के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने कार्तिकेय सिंह को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है और कहा है कि बीजेपी के नेता अपराधियों से सांठगांठ करके कार्तिकेय सिंह को लगातार बदनाम करने में लगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : राजद एमएलसी कार्तिकेय सिंह के मामले को लेकर बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है. मंगलवार को बिल्डर राजू सिंह की पत्नी ने कार्तिकेय सिंहपर केस वापस लेने का दबाव डालने का आरोप लगाया. अब इसे लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ( Hindustani Awam Morcha) ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भाजपा नेता अपराधी के साथ मिलकर साजिश के तहत कार्तिकेय सिंह को बदनाम करने (BJP defaming Kartikeya Singh with nexus of criminals) में लगी है.

ये भी पढ़ें :- पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर जारी होगा गैर जमानती वारंट

जेल में बंद राजू सिंह को साधु-संत नहीं: हम के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने कहा है कि राजू सिंह जो जेल में बंद है क्या वह साधु संत है? जिसके आधार पर बीजेपी कार्तिकेय सिंह को बदनाम कर रही है ? राजू सिंह अपराधी है, जबकि कार्तिकेय सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी अपराधी का सहारा लेकर जिस तरह राजद एमएलसी कार्तिकेय सिंह को बदनाम कर रही है, उसकी जांच होनी चाहिए.

बदनाम करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ जांच हो: हम सरकार से मांग करते हैं कि बीजेपी के उन नेताओं के खिलाफ जांच हो जो अपराधी का सहारा लेकर बार-बार कार्तिकेय सिंह को बदनाम कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि कार्तिकेय सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और जनता के लिए उन्होंने सतत कार्य किया है और जनता उनके साथ है. बीजेपी के लोग चाहे कुछ भी कर लें लेकिन जो सच्चाई है वो सामने आएगी और साजिश करने वाले बीजेपी नेता का चरित्र और चेहरा उजागर होगा.

"भारतीय जनता पार्टी को अब सरकार को घेरना है तो उसके लिए ये किसी की शरण में जा सकती है. अब भाजपा के नेता सरकार को घेरने के लिए एक अपराधी की शरण में जाएंगे ये हमे सोचने पर आश्चर्य लगता है. मैं बिहार सरकार से अनुरोध करता हूं कि कार्तिकेय सिंह के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए. कार्तिकेय सिंह अपराधी नहीं सामाजिक कार्यकर्ता हैं."- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय महासचिव, हम पार्टी

ये भी पढ़ें :-कार्तिकेय सिंह के सवाल पर बोले विधि मंंत्री शमीम अहमद- 'अपना काम कर रहा है कानून'

Last Updated : Sep 7, 2022, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details