बिहार

bihar

पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया अंबेडकर छात्रवास का निरीक्षण

By

Published : Sep 1, 2021, 8:27 PM IST

पटना जिलाधिकारी ने छात्रावास का किया निरीक्षण

बुधवार को पटना डीएम और अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने महेंद्रू स्थित अंबेडकर छात्रावास सहित कई छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत कर छात्रावास में सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही.

पटना सिटी:अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव देवेश शेहरा (Devesh Shehra) और पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) ने बुधवार को पटना के सुल्लतानगंज थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण बालक छात्रवास (Government Ambedkar Welfare Boys Hostel) समेत कई छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की स्थिति को जाना.

ये भी पढ़ें:वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का पटना डीएम ने किया शुभारंभ, अधिक से अधिक टीकाकरण है लक्ष्य

जिलाधिकारी और अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने छात्रावास के निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति को जाना और छात्रावास में रह रहे छात्रों से बातचीत की. इस दौरान वहां रह रहे छात्रों ने छात्रावास में कमियों के बारे में बताया. जिसके बाद प्रधान सचिव और डीएम ने छात्रों को छात्रावास में सारी सुविधा जल्द होने की बात कही.

हॉस्टल में रहे रहे छात्रों ने वहां रसोईया, सफाईकर्मी, नाईट गार्ड, खेल उपकरण, पुस्तक, लाइब्रेरी, कंप्यूटर और इंटरनेट आदि की सुविधा बहाल करने की मांग की. जिस पर अधिकारियों ने कहा कि छात्रावास में सारी सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि सरकार का मकसद है कि सभी छात्रावास हर सुविधा से लैस हो. वहीं उन्होंने कहा कि छात्रावास में नामांकन के लिए जल्द ही विज्ञापन आएगा.

प्रधान सचिव और जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ अनुमंडलाधिकारी पटना सिटी मुकेश रंजन, डीडब्ल्यूओ पटना और सुल्लतानगंज थाना के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:BSP ने पटना DM को पत्र लिखकर रखी मांग- 'कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए केस हटे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details