BSP ने पटना DM को पत्र लिखकर रखी मांग- 'कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए केस हटे'

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 11:03 PM IST

बसपा

बीएसपी (BSP) ने पटना डीएम को पत्र लिखकर केस वापस लेने की मांग की. साथ ही पूछा कि जब ललन सिंह और आरसीपी सिंह के स्वागत के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ तो फिर हमारे प्रदर्शन करने पर मुकदमा क्यों दर्ज किया गया है.

पटना: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पटना के जिलाधिकारी (Patna DM) को पत्र लिखकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस को वापस लेने की मांग (Demand to Withdraw Case) की है. पार्टी ने कहा कि जब जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) के लोग प्रदर्शन करते हैं, तब तो मुकदमा दर्ज नहीं होता है, फिर हमारे खिलाफ ही ऐसी कार्रवाई क्यों की जा रही है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता रामाधार सिंह ने अपनी ही सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

दरअसल बीएसपी ने बढ़ते अपराध के खिलाफ 11 अगस्त को प्रदर्शन (BSP protest against crime) किया था. इस दौरान शहर में जुलूस भी निकाला गया था. जिसके बाद प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था.

अनुमंडल प्रशासन ने 13 अगस्त को कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: मसौढ़ी के ग्रामीणों का फैसला, विकास के नाम पर ठगने वालों को नहीं देंगे वोट

बीएसपी के प्रदेश सचिव राजकुमार राम (BSP state secretary Rajkumar Ram) ने प्रशासन की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए डीएम को पत्र लिखकर केस वापस करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पूछा कि पटना में 6 अगस्त को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) की अगुवाई में हजारों संख्या के में भीड़ उमड़ी थी. वहीं केंद्रीय मंत्री बने आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के कार्यक्रम में भी सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटी थी. प्रशासन हमें बताए कि क्या उस समय कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन (Violation of Covid Protocol) नहीं हुआ था.

राजकुमार राम ने कहा कि जब जेडीयू के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बहुजन समाज पार्टी द्वारा निकाले गए विरोध-प्रदर्शन पर एफआईआर दर्ज होना कितना सही है? इस कार्रवाई को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए केस वापस लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.